ETV Bharat / state

कन्नौज में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव

etv bharat
सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 1:49 PM IST

12:50 August 26

एलडीबी अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव

सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव.

कन्नौज: जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) की चारों शाखाओं के अध्यक्ष पद लिए आज से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हुई. शहर के ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में नामाकंन के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. पत्थरबाजी में दोनों पार्टियों के समर्थक चोटिल हुए हैं. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बुधवार को ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान सपा समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. पर्चा दाखिल करने के दौरान सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. गाली गलौज के बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. ईंट-पत्थर चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस व अन्य लोगों ने इधर-उधर दौड़कर अपना बचाव किया.  

पुलिस ने दोनों पक्षों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा. पथराव की जानकारी होते ही सदर एसडीएम अपूर्वा यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सपा का आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों ने तीन बार पर्चा छीन लिया. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है.

12:50 August 26

एलडीबी अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव

सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव.

कन्नौज: जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) की चारों शाखाओं के अध्यक्ष पद लिए आज से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हुई. शहर के ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में नामाकंन के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. पत्थरबाजी में दोनों पार्टियों के समर्थक चोटिल हुए हैं. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बुधवार को ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान सपा समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. पर्चा दाखिल करने के दौरान सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. गाली गलौज के बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. ईंट-पत्थर चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस व अन्य लोगों ने इधर-उधर दौड़कर अपना बचाव किया.  

पुलिस ने दोनों पक्षों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा. पथराव की जानकारी होते ही सदर एसडीएम अपूर्वा यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सपा का आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों ने तीन बार पर्चा छीन लिया. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.