कन्नौजः प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण बुधवार को इत्र नगरी पहुंचकर पीएसएम डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान 699 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तीखा पलटवार किया.
दरअसल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कन्नौज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीटर पर दोनों पार्टियों के बीच चल रहे तकरार को लेकर भी बीजेपी को घेरा था. इन सभी बयानों पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया.
राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हमारे ऑफिशल हैंडल्स भाषा और भाव दोनों की चिंता करते हैं. इसके विपरीत अखिलेश यादव से मेरा अनुरोध है कि वो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया निकाल कर देख लें. उनके सोशल मीडिया से कितनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. हमसे कोई गलती होती है तो उसको तुरंत ठीक भी कर लेते है. लेकिन अखिलेश यादव अपने ट्विटर हैंडल को देखेंगे तो उनको खुद शर्म आएगी कि किस तरह की भाषा प्रयोग की जा रही है.
सपा को भगवा रंग से कष्ट तो ये उनकी समस्याः असीम अरुण ने कहा कि समाजवादी पार्टी आधी-अधूरी योजनाएं तैयार करके गई थी. उनको उस रूप से शुरू करना संभव नहीं था. अब उसको व्यवहारिक रूप दिया गया है. अखिलेश यादव के म्यूजियम के भगवा बोर्ड को लेकर उठाए गए सवाल पर असीम अरुण ने कहा कि यह विडंबना है समाजवादी पार्टी की और अखिलेश की. भगवा रंग तो हमारे तिरंगे में सबसे ऊपर की पट्टी है. उनको अगर भगवा रंग से कोई कष्ट है या कोई मतभेद है यह उनकी परेशानी है.
भगवा रंग, सफेद रंग हरा रंग तीनों रंग हमारे राष्ट्र के हैं. हम तीनों पर गौरव करते हैं. जब हम मंदिर जाते हैं तो हमारी मंदिर की संस्कृति है वहां पर आपको भगवा ज्यादा दिखता है. यह भी स्वाभाविक है. म्यूजियम या अन्य योजनाएं जो आधी-अधूरी बनाकर समाजवादी पार्टी गई थी. उनकी समीक्षा कर उनको ठीक किया जा रहा है. योजनाएं किसी एक सरकार की नहीं होती है. योजनाएं करदाता के पैसों से बनती है. उनको हम लोग संचालित करते है.
ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो कन्हैया और श्रद्धा जैसे कांड होते रहेंगे