कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज के टाइप 3 आवास में स्टॉफ नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में नर्स ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही पुलिस से लावारिसों की तरह अंतिम संस्कार करने की अपील भी की है.
यह है पूरा मामला
गोरखपुर जनपद निवासी रंजना रसल (35) पत्नी स्तुति रसल तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात थी. नर्स मेडिकल कॉलेज के कैंपस में बने टाइप 3 आवास में रहती थी. शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नर्स का शव कमरे से लटकता मिला. ड्यूटी से लौटे स्टॉफ के साथियों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें: नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा
पुलिस ने दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा. मृतका के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. नोट में रंजना ने लिखा है कि अपने आपको सही साबित करने में नाकाम साबित होने के बाद वह आत्महत्या कर रही हैं. इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने पुलिस से शव का अंतिम संस्कार लावारिस की तरह करने को कहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.