कन्नौज : जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल से पत्नी व बेटे को लेकर जा रहे युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार और साइकिल सवार सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरे. हादसे में घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साइकिल पर सवार युवक व उसक बेटे के दोनो पैर टूट गए.
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और दुर्घटना में मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के देवर ने कार चालक दारोगा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुईया गांव निवासी वेदराम (40 वर्षीय) अपनी पत्नी बबली (35 वर्षीय) व बेटा अमन (3 वर्षीय) को साइकिल पर बिठाकर दवा लेने गए थे. अस्पताल से दवा लेकर लौटते समय तालग्राम थाना क्षेत्र में अंडरपास के निकट एक तेज रफ्तार कार ने वेदराम की साइकिल में टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से महिला बबली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वेदराम और उसके बेटा अमन गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद वेदराम के छोटे भाई ने कार चालक राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कार चालक राजीव यूपी पुलिस में है, वह कायमगंज थाने में दारोगा के पद पर तैनात है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.
इसे पढ़ें- मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में मिली जमानत