कन्नौजः नए कृषि कानून के विरोध को लेकर देशभर के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं कन्नौज में सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रहे हैं. वे इसके माध्यम से कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही वे किसानों को इस कानून से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दे रहे हैं.
ये है पूरा मामला
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर सपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव चौपाल लगाया. इसी के माध्यम से वे किसानों को नये कृषि कानून की खामियों को बता रहे हैं. रविवार को आयोजित चौपाल की अगुवाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह ने की. इस दौरान कई कार्यकर्ता चंदौली गांव पहुंचे. उन्होंने अपने चौपाल में कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है. पीएम किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं. लेकिन आय दोगुनी होने की जगह किसानों को भूखमरी की कगार पर ला खड़ा कर दिया है. किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र की सरकार उनकी बातों को अनसुनी कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इसका जवाब सरकार को जरूर देगा.