कन्नौज: दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. किसानों की मांग और नए तीन कृषि काननू वापसी की मांग को लेकर सपाईयों ने नारेबाजी कर धरना दिया. बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. मांग कि है कि बनाए गए तीन कृषि कानून वापस लिए जाएं. साथ ही किसानों की फसल को उचित मूल्य दिए जाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी न हुई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह की अगुवाई में पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
सरकार किसानों को कर रही परेशान
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ तीन नए कानून लाई है. उसको वापस लिया जाए. किसानों की आय दोगुनी करने की बजाए सरकार परेशान करने का काम कर रही है. साथ ही किसानों की फसलों को उचित मूल्य दिए जाने की मांग की. उन्होंने सपा कार्यकर्ता भी किसानों के साथ है. सरकार किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है. उन लोगों ने मांग कि है कि तीनों कानूनों को निरस्त किया जाए. सरकार ने अन्नदाताओं को दूध में मक्खी की तरह निकालकर अलग कर दिया है. सपा कार्यकर्ता ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर सपाई सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.