कन्नौज: प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार को घेरने के लिए कड़ी आंदोलन की चेतावनी दी है. जिसको लेकर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक दलों ने सड़कों पर उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर यूपी के कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर सपाइयोंं का प्रदर्शन
- सपा कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर जनता को ठगने की बात की.
- लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत से केंद्र में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनी और कई बार पेट्रोल के मूल्यों में उतार-चढ़ाव आया.
- बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सपा के साथ ही कई राजनीतिक संगठन भी सड़कों पर उतर आए.
- सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर कन्नौज कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
- इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की.
यह पेट्रोलियम पदार्थों की जो मूल वृद्धि हुई है, आपने देखा है कि जब चुनाव था तब वैट कर हटा लिया गया था और चुनाव निपटने ही उसे वापस ला दिया गया. हिंदुस्तान की जनता आज अपने को छला और ठगा हुआ महसूस करती है, लेकिन योगी जी और मोदी जी मैं आपको बताना चाहूंगा कि हिंदुस्तान की जनता को सिर्फ एक बार पागल बनाया जा सकता है, एक बार छला जा सकता है .
-नवाब सिंह यादव , वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता
पढ़ें-कन्नौज: अपराध पर कंट्रोल के लिए पुलिस ने जारी की टॉप-10 अपराधियों की सूची