ETV Bharat / state

रिश्ते पर भारी संपत्ति का लालच : बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट - son killed his father

पुरवादानी गांव में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता पर खुरपी से हमला कर मौत के घाट के उतार दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के नाती ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिरकारी
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 5:43 PM IST

कन्नौज. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) पुरवादानी गांव में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता पर खुरपी से हमला कर मौत के घाट के उतार दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक के नाती ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पुरवादानी गांव निवासी रामकुमार का पिता पुत्तीलाल (90) से बीते शुक्रवार को संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर कलयुगी पुत्र ने पिता पर खुरपी से हमला बोल दिया जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के नाती ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन डांस के दौरान नशे में धुत युवक ने खुद को मारा चाकू, मौत

बाबा की मौत के बाद नाती ध्रुव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे, थाना प्रभारी रूद्र नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नाती ध्रुव ने अपने पिता रामकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि देर शाम पिता ने गुस्से में बाबा को जान से मारने की नियत से सिर पर खुरपी से प्रहार कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पिता पुत्र में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी पुत्र को तलाश शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) पुरवादानी गांव में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता पर खुरपी से हमला कर मौत के घाट के उतार दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक के नाती ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पुरवादानी गांव निवासी रामकुमार का पिता पुत्तीलाल (90) से बीते शुक्रवार को संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर कलयुगी पुत्र ने पिता पर खुरपी से हमला बोल दिया जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के नाती ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन डांस के दौरान नशे में धुत युवक ने खुद को मारा चाकू, मौत

बाबा की मौत के बाद नाती ध्रुव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे, थाना प्रभारी रूद्र नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नाती ध्रुव ने अपने पिता रामकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि देर शाम पिता ने गुस्से में बाबा को जान से मारने की नियत से सिर पर खुरपी से प्रहार कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पिता पुत्र में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. आरोपी पुत्र को तलाश शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.