कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के मकरंदनगर स्थित मौसमपुर मौरारा मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर से सरकारी खाद्यान्न की बरामदगी की गई है. दरअसल, इस मोहल्ले में विवेक कुमार यादव के घर पर कालाबाजारी के सरकारी खाद्यान्न रखे होने की जानकारी गुरुवार को एसडीएम सदर अपूर्वा यादव को मिली थी. सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं. कार्रवाई करते हुए उन्होंने विवेक कुमार के घर से 370 बोरी खाद्यान्न पकड़ा. इसमें गेहूं और चावल दोनों बरामद हुए हैं. यह खाद्यान्न जिला पूर्ति अधिकारी की सुपुर्दगी में कर दिया गया है. एसडीएम ने खुद मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने सिपाही पर लगाया पैसे वसूलने के आरोप
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में विवेक की पत्नी रूपा यादव ने एक सिपाही पर वसूली का आरोप लगाया है. विवेक की पत्नी रूपा यादव ने सदर कोतवाली के एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह हर महीने खाद्यान्न कालाबाजारी कराने के एवज में 20 हजार रुपये ले जाता था. इस बार भी उसने रुपये मांगे, लेकिन जब रुपयों की व्यवस्था न होने की बात कही गई तो सिपाही गुस्से में आ गया और उसने कार्रवाई कराने की धमकी दी थी.
हालांकि इस मामले को लेकर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक का कहना है कि सिपाही पर रुपये लेने के आरोप लगा है, इस मामले में जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.