ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव हत्याकांड: कन्नौज में सपा का प्रदर्शन, इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग - jhansi today news

झांसी जिले में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

कन्नौज में सपाइयों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:36 PM IST

कन्नौज: झांसी के मोंठ थाने के इंस्पेक्टर ने शनिवार रात पुष्पेंद्र यादव का एंकाउंटर कर दिया था, जिसके विरोध में अब प्रदेश भर में सपाइयों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट रहा है. वहीं कन्नौज में सपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कन्नौज कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन के माध्यम से मोंठ इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.

कन्नौज में सपाइयों का प्रदर्शन.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पर कुछ हमलावरों ने हमला किया था, जिसमें हमलावर इंस्पेक्टर की कार लूट ले गए थे और इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी के बाद घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. इस मामले में देर रात करगुवां निवासी पुष्पेंद्र यादव सहित विपिन और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने पुष्पेंद्र यादव की घेराबंदी कर उसका एनकाउंटर कर दिया.

इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग
इस घटना से गुस्साए मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों ने शव रखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी. जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव की मौत पर दुख प्रकट करते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की बात कही, जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

क्या है पूरा मामला
29 सितंबर को बालू से भरा ट्रक बंद किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर पर हमला किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी की, जिसको लेकर गुरसराय क्षेत्र में रात करीब 2.30 बजे फरीदा गांव के पास सड़क पर कार आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो पुष्पेंद्र के सिर में जा लगी. मौका पाकर पुष्पेंद्र के अन्य दो साथी भाग निकले. पुलिस टीम पुष्पेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

झांसी में पुलिस इंस्पेक्टर ने पुष्पेन्द्र यादव को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस खुलेआम गुण्डागर्दी कर रही है और ढूंढ़-ढूंढ़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. हमारे लोगों की मांग है कि इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो. हम अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज बुलन्द करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ेंगे.
-नवाब सिंह यादव, सपा नेता

कन्नौज: झांसी के मोंठ थाने के इंस्पेक्टर ने शनिवार रात पुष्पेंद्र यादव का एंकाउंटर कर दिया था, जिसके विरोध में अब प्रदेश भर में सपाइयों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट रहा है. वहीं कन्नौज में सपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कन्नौज कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन के माध्यम से मोंठ इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.

कन्नौज में सपाइयों का प्रदर्शन.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पर कुछ हमलावरों ने हमला किया था, जिसमें हमलावर इंस्पेक्टर की कार लूट ले गए थे और इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी के बाद घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. इस मामले में देर रात करगुवां निवासी पुष्पेंद्र यादव सहित विपिन और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने पुष्पेंद्र यादव की घेराबंदी कर उसका एनकाउंटर कर दिया.

इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग
इस घटना से गुस्साए मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों ने शव रखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी. जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव की मौत पर दुख प्रकट करते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की बात कही, जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

क्या है पूरा मामला
29 सितंबर को बालू से भरा ट्रक बंद किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर पर हमला किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी की, जिसको लेकर गुरसराय क्षेत्र में रात करीब 2.30 बजे फरीदा गांव के पास सड़क पर कार आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो पुष्पेंद्र के सिर में जा लगी. मौका पाकर पुष्पेंद्र के अन्य दो साथी भाग निकले. पुलिस टीम पुष्पेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

झांसी में पुलिस इंस्पेक्टर ने पुष्पेन्द्र यादव को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस खुलेआम गुण्डागर्दी कर रही है और ढूंढ़-ढूंढ़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. हमारे लोगों की मांग है कि इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो. हम अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज बुलन्द करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ेंगे.
-नवाब सिंह यादव, सपा नेता

Intro:कन्नौज : झाँसी में सपा नेता पुष्पेंद्र के मामले में आरोपी इन्स्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर कन्नौज में सपा प्रदर्शन
-----------------------------------------
झाँसी के मोंठ थाने के इंस्पेक्टर द्वारा सपा नेता पुष्पेंद्र यादव का इनकाउंटर करके मार दिए जाने के विरोध में अब प्रदेशभर में सपाईयों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट रहा है।  जिसको लेकर यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कन्नौज कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन के माध्यम से मोंठ इन्स्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।  आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार रात करीब नौ बजे मोंठ प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पर बमरौली बाईपास तिराहा के पास कुछ हमलावरों द्वारा उनपर हमला किया गया था, जिसमे हमलावर इंस्पेक्टर की कार लूट ले गए थे और इन्स्पेक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे, जिसके बाद घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इस मामले में देर रात एरच के करगुवां निवासी पुष्पेंद्र यादव सहित विपन व रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर इन्स्पेक्टर ने पुष्पेंद्र यादव की घेराबंदी कर उसका इनकाउंटर कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ शव रखकर आरोपी इन्स्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की जिसपर कोई कार्यवाही पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ता की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी इन्स्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की बात कहीं जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी के कन्नौज जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आरोपी इन्स्पेक्टर के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  

Body:क्या है पूरा मामला

29 सितंबर को बालू से भरा ट्रक बंद किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर पर हमला किया गया था। घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी की। जिसको लेकर गुरसराय क्षेत्र में रात करीब 2.30 बजे फरीदा गांव के पास सड़क पर कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब मेें पुलिस ने भी गोली चलाई, जो पुष्पेंद्र के सिर में जा लगी। मौका पाकर पुष्पेंद्र के अन्य दो साथी भाग निकले। पुलिस टीम पुष्पेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची,जहां उसे मृत घोेषित कर दिया गया।
Conclusion:कन्नौज के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव का कहना है कि झांसी में पुलिस इन्सेक्टर ने पुष्पेन्द्र यादव को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी। क्यों कि आज विशेष जाति विशेष धर्म के लोगों पर खुलेआम पुलिस के द्वारा अत्याचार कराया जा रहा है। जुल्म और जातती जब ज्यादा बढ़ जाती है तो क्रान्ति आती है। आज तो हम लोगों ने शान्ति तरीके से ज्ञापन दिया है छुट्टी का दिन है लेकिन जिस दिन हमारे नेता ने आदेश कर दिया तो हम चैलेंज कर देंगे हम मरने के लिए उतावले है। आप मारिये पुलिस मारे कितने लोगों को मारेगी। क्योंकि यह सरकार पुलिस के दम पर चल रही है। पुलिस खुलेआम गुण्डागर्दी कर रही है और ढूंढ़ ढूंढ़कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। हमारे लोगों की मांग है कि इन्सपेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। नही तो हमारा यह आन्दोलन आगे चलकर जैसा दिशा निर्देश हमारे नेता देंगे। निश्चित रूप से अब हम मर मिटने के लिए तैयार है लेकिन हम अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज बुलन्द करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ंेगे।

बाइट - नवाब सिंह यादव - वरिष्ठ सपा नेता कन्नौज
------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.