ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर सपा ने योगी सरकार को घेरा - samajwadi party protest against yogi government

यूपी के कन्नौज जिले में प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और कानपुर की घटना को लेकर सपा ने योगी सरकार को घेरा. सपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस अपराधी पर पहले ही कानूनी कार्रवाई कर दी गई होती तो आज यह घटना नहीं होती.

योगी सरकार खिलाफ सपा का प्रदर्शन
योगी सरकार खिलाफ सपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:17 PM IST

कन्नौज: प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और कानपुर की घटना को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि अगर इस अपराधी पर पहले ही कानूनी कार्रवाई कर दी गई होती तो आज यह घटना नहीं होती. इस दौरान सपाइयों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ते हुए अपराध पर योगी सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया.

कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने यूपी में बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने योगी सरकार बर्खास्त करो और योगी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए.

सरकार विरोधी लगे नारे
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं का कहना था कि जो यह पुलिस पर हमला हुआ है, वह कहीं न कहीं सरकार की ढिलाई का नतीजा है. अगर अपराधी विकास दुबे पर पहले ही थाने के अंदर राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या के मामले में कार्रवाई हो गई होती, तो आज यह घटना नहीं होती और वह अपराधी जेल के अंदर होता.

प्रदेश में कायम है जंगलराज
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं. कल की अगर बात करें तो बनारस और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कानपुर की सबसे बड़ी घटना है. हमारा मानना है कि जिस समय राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या हुई थी, थाने में अगर सही पैरवी सरकार के द्वारा कर ली गई होती तो यह अपराधी सलाखों के पीछे होता. साथ ही यह घटना नहीं होती. उसी ढिलाई का यह परिणाम है. निश्चित रूप से ऐसे अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

कन्नौज: प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और कानपुर की घटना को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि अगर इस अपराधी पर पहले ही कानूनी कार्रवाई कर दी गई होती तो आज यह घटना नहीं होती. इस दौरान सपाइयों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ते हुए अपराध पर योगी सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किया.

कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने यूपी में बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने योगी सरकार बर्खास्त करो और योगी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए.

सरकार विरोधी लगे नारे
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं का कहना था कि जो यह पुलिस पर हमला हुआ है, वह कहीं न कहीं सरकार की ढिलाई का नतीजा है. अगर अपराधी विकास दुबे पर पहले ही थाने के अंदर राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या के मामले में कार्रवाई हो गई होती, तो आज यह घटना नहीं होती और वह अपराधी जेल के अंदर होता.

प्रदेश में कायम है जंगलराज
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं. कल की अगर बात करें तो बनारस और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कानपुर की सबसे बड़ी घटना है. हमारा मानना है कि जिस समय राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या हुई थी, थाने में अगर सही पैरवी सरकार के द्वारा कर ली गई होती तो यह अपराधी सलाखों के पीछे होता. साथ ही यह घटना नहीं होती. उसी ढिलाई का यह परिणाम है. निश्चित रूप से ऐसे अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.