ETV Bharat / state

कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने 20 रुपये किलो में बेचा 'समाजवादी प्याज'

उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक प्रदर्शन कन्नौज के बाजार में देखने को मिला. जहां सपा के कार्यकर्ताओं ने 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में प्याज बेंचकर सरकार को जगाने की बात कही.

सपा ने लगाया 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:37 AM IST

कन्नौज: यूपी में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. मामले में योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं. उधर विपक्ष ने भी प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक प्रदर्शन जिले के हरदेवगंज बाजार में देखने को मिला. जहां सपा के कार्यकर्ताओं ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में 'समाजवादी प्याज' मुहैया कराया. इस दौरान समाजवादी प्याज की बिक्री भी जोरों पर हुई. सस्ता प्याज मिलने के कारण लोगों की भीड़ भी प्याज लेने के लिए जुट गई.

सपा ने लगाया 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल.

सपा ने लगाया 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल

  • प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच सपा ने शहर के मोहल्ला हरदेवगंज में आम लोगों के लिए स्‍टॉल लगाकर 20 रुपये किलो में प्याज बेचा.
  • सपा के कार्यकर्ता हसीब हसन और शोभित प्रताप ने हरदेवगंज बाजार में प्याज का स्टॉल लगाया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: सपा कार्यकर्ता ने 20 रुपये किलो में बेची 'समाजवादी प्याज'

गरीब की थाली से गायब हो गया था प्याज, 'समाजवादियों ने पहुंचाई राहत'

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हसीब हसन और शोभित प्रताप ने 80 रुपये किलो बिकने वाले प्याज को मात्र 20 रुपये में देकर गरीबों को प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से राहत पहुंचाई. गरीब प्याज नहीं खा सकता. जिस तरह से प्याज महंगा हुआ है, गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया है. इन्हीं गरीबों को प्याज खिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने मलिन बस्ती में स्टॉल लगाकर 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया है.

कन्नौज: यूपी में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. मामले में योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं. उधर विपक्ष ने भी प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक प्रदर्शन जिले के हरदेवगंज बाजार में देखने को मिला. जहां सपा के कार्यकर्ताओं ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में 'समाजवादी प्याज' मुहैया कराया. इस दौरान समाजवादी प्याज की बिक्री भी जोरों पर हुई. सस्ता प्याज मिलने के कारण लोगों की भीड़ भी प्याज लेने के लिए जुट गई.

सपा ने लगाया 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल.

सपा ने लगाया 'समाजवादी प्याज' का स्टॉल

  • प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच सपा ने शहर के मोहल्ला हरदेवगंज में आम लोगों के लिए स्‍टॉल लगाकर 20 रुपये किलो में प्याज बेचा.
  • सपा के कार्यकर्ता हसीब हसन और शोभित प्रताप ने हरदेवगंज बाजार में प्याज का स्टॉल लगाया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: सपा कार्यकर्ता ने 20 रुपये किलो में बेची 'समाजवादी प्याज'

गरीब की थाली से गायब हो गया था प्याज, 'समाजवादियों ने पहुंचाई राहत'

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हसीब हसन और शोभित प्रताप ने 80 रुपये किलो बिकने वाले प्याज को मात्र 20 रुपये में देकर गरीबों को प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से राहत पहुंचाई. गरीब प्याज नहीं खा सकता. जिस तरह से प्याज महंगा हुआ है, गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया है. इन्हीं गरीबों को प्याज खिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने मलिन बस्ती में स्टॉल लगाकर 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया है.

Intro:कन्नौज में 20 रुपए किलो खूब बिक रहा है 'समाजवादी प्याज'
------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक प्रदर्शन कन्नौज के बाजार में देखने को मिला जहां समाजवादी पार्टी के एक नेता ने स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में प्याज बेंचकर सरकार को जगाने की बात कही। 

उत्तर प्रदेश  में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. मामले में योगी सरकार ने कई जिलों में प्याज बिक्री केंद्र खोले हैं। साथ ही सरकार ने जिलों में टीम बनाकर प्याज की जमाखोरी और उचित मूल्य से ज्यादा बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने का फरमान जारी किया है।   उधर, विपक्ष ने भी प्याज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।  ऐसा ही एक प्रदर्शन कन्नौज के हरदेवगंज बाजार में देखने को मिला।  यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्याज का स्टॉल लगाया और लोगों को 20 रुपये किलो में 'समाजवादी प्याज' मुहैया कराया, इस दौरान समाजवादी प्याज की बिक्री भी जोरों पर हुई।  सस्ता प्याज मिलने के कारण लोगों की भीड़ भी प्याज लेने के लिए जुट गयी। 

Body:प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच समाजवादी पार्टी ने शहर के मोहल्ला हरदेवगंज पर आम लोगों के लिए स्‍टॉल लगाकर लोगों को 20 रुपये किलो में प्याज बेचा। समाजवादी पार्टी के नेता हसीब हसन और शोभित प्रताप ने हरदेवगंज बाजार जाकर प्याज का स्टाल लगाया और गरीबों को 20 रूपये किलो में प्याज बेचा। जनपद में प्याज की कीमत आसमान छू रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने स्टॉल लगाकर गरीबों को 20 रुपये किलो में प्याज उपलब्ध कराकर लोगों को प्याज से काफी रहत पहुंचाई है।

Conclusion:
गरीब की थाली से गायब हो गया था प्याज, समाजवादियों ने पहुंचाई राहत '

समाजवादी पार्टी के नेता हसीब हसन हैं और शोभित प्रताम ने अपनी इस कवायद पर 80 रुपये किलो प्याज को मात्र 20 रुपए में देकर गरीबों को समाजवादियों ने प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से काफी राहत पहुंचाई है। गरीब प्याज नहीं खा सकता. जिस तरह से प्याज महंगी हुई है, गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया है. इन्हीं गरीबों को प्याज खिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने मलिन बस्ती में स्टाल लगाकर 20 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया है।
---------------------------------
बाइट - हसीब हसन - सपा नेता
बाइट - शोभित प्रताप - सपा नेता .
---------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.