कन्नौज: जिले में लाॅक डाउन के दौरान पहले दिन खुली शराब की दुकानों पर काफी अव्यवस्थायें देखने को मिली. यहां तक की नौबत मारपीट तक आ पहुंची. शराब की दुकानों को खोलने का सही वक्त सुबह दस बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है. शाम 7 बजे के बाद दुकान न खोलने पर एक शख्स ने सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया. सेल्समैन ने थाने में दर्ज कराया मामला.
करीब डेढ़ माह बाद खुली शराब की दुकान पर सुबह से ही शराबियों की भीड़ देखने को मिली. देर शाम 7 बजे जब सेल्समैन अपनी दुकान बंद करके निकल रहा था तो आस- पास के गांव के कुछ लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और फिर उसको दुकान खोलकर शराब देने की बात कहने लगे जब उसने दुकान खोलने से मना किया तो तीनों ने उस पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक व्यक्ति ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.