कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दंपति से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है पीड़िता विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर अपने मायके जा रही थी. बदमाशों ने बाइक पर बैठे बच्चों को भी छीनने का प्रयास किया.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला गांव निवासी आरती अपने पति योगेश और बच्चों के साथ एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार की देर रात बाइक से अपने मायके ठठिया थाना क्षेत्र के सिकवापुर गांव जा रही थी. जैसे ही उनकी बाइक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरवा गांव के पास पहुंची. तभी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक का पीछा कर आरती का बैग छीनने का प्रयास किया. सफलता न मिलने पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर महिला से जेवरात से भरा बैग छीन लिया. जब तक महिला शोर मचा पाती, बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले. लूट की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की.
बदमाशों ने बच्चों को छीनने का किया प्रयास
आरती ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके बच्चों को छीनने का प्रयास किया. उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. पीड़िता के मुताबिक बैग में पांच हजार रुपये की नगदी, दो कमर पेटी चांदी समेत करीब आधा किलो चांदी के जेवरात, सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने की दो अंगूठी रखी थी. पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.