ETV Bharat / state

कन्नौज: खाकी वर्दी में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे लुटेरे - Crime in Kannauj

यूपी के कन्नौज में पुलिस की वर्दी पहन कर लुटेरों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच अभियान शुरू किया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा.

Kannauj News
Kannauj News
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:11 PM IST

कन्नौज: लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खाकी वर्दी का सहारा लेना शुरू कर दिया है. छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के सामने खुद को पुलिस वाले होने का रौब गांठते हुए खाकी वर्दी पहने दो युवकों ने मोबाइल पर बात कर रहे एक छात्र का झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. इसके साथ ही छात्र को मास्क न पहनने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली में मोबाइल लूट की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बावजूद पुलिस लुटेरों को नहीं पकड़ सकी.

मास्क न पहनने पर कार्रवाई की धमकी देते हुए झांसे में लिया

अब लोगों को खाकी वर्दी पहनने वालों से भी सावधान रहने की जरूरत है. खाकी पहनने वाला व्यक्ति एक लुटेरा भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला छिबरामऊ में सामने आया है. जहां पुलिस की वर्दी पहने दो युवकों ने एक छात्र का मोबाइल लूट लिया. दरअसल महमूदपुर जागीर गांव का रहने वाला कुंअरापाल शुक्रवार को मां रामकली के साथ बाजार करने छिबरामऊ आया था. वह पश्चिमी बाईपास पर ग्रामीण बैंक के पास मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी एक बाइक पर खाकी वर्दी पहने दो युवक उसके पास पहुंचे. उन्होंने खुद को पुलिस वाले होने का रौंब गांठते हुए मास्क न पहनने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए छात्र को डांटने लगे. इस पर छात्र ने मास्क मां के पास होने की बात कहते हुए फोन पर बात कराई. तभी मौका लगते ही बाइक सवार युवकों ने छात्र के हाथ से मोबाइल को झपट्टा मार कर छीन लिया.

छात्र के शोर मचाने पर खाकी पहने दोनों युवक मंडी की तरफ फरार हो गए. पीड़ित छात्र ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस ने लुटेरों को काफी तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कोतवाल शैलेन्द्र मिश्रा का कहना है कि लुटेरों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन सुराग नहीं लगा. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

कन्नौज: लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खाकी वर्दी का सहारा लेना शुरू कर दिया है. छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के सामने खुद को पुलिस वाले होने का रौब गांठते हुए खाकी वर्दी पहने दो युवकों ने मोबाइल पर बात कर रहे एक छात्र का झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. इसके साथ ही छात्र को मास्क न पहनने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली में मोबाइल लूट की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बावजूद पुलिस लुटेरों को नहीं पकड़ सकी.

मास्क न पहनने पर कार्रवाई की धमकी देते हुए झांसे में लिया

अब लोगों को खाकी वर्दी पहनने वालों से भी सावधान रहने की जरूरत है. खाकी पहनने वाला व्यक्ति एक लुटेरा भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला छिबरामऊ में सामने आया है. जहां पुलिस की वर्दी पहने दो युवकों ने एक छात्र का मोबाइल लूट लिया. दरअसल महमूदपुर जागीर गांव का रहने वाला कुंअरापाल शुक्रवार को मां रामकली के साथ बाजार करने छिबरामऊ आया था. वह पश्चिमी बाईपास पर ग्रामीण बैंक के पास मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी एक बाइक पर खाकी वर्दी पहने दो युवक उसके पास पहुंचे. उन्होंने खुद को पुलिस वाले होने का रौंब गांठते हुए मास्क न पहनने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए छात्र को डांटने लगे. इस पर छात्र ने मास्क मां के पास होने की बात कहते हुए फोन पर बात कराई. तभी मौका लगते ही बाइक सवार युवकों ने छात्र के हाथ से मोबाइल को झपट्टा मार कर छीन लिया.

छात्र के शोर मचाने पर खाकी पहने दोनों युवक मंडी की तरफ फरार हो गए. पीड़ित छात्र ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस ने लुटेरों को काफी तलाश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कोतवाल शैलेन्द्र मिश्रा का कहना है कि लुटेरों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन सुराग नहीं लगा. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.