ETV Bharat / state

कार व रोडवेज बस की टक्कर में एक की मौत, 5 घायल - roadways bus collides with car

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक ही परिवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक घायल युवती ने दम तोड़ दिया.

क्षतिग्रस्त वाहन.
क्षतिग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:24 AM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोई गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक ही परिवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक घायल युवती ने दम तोड़ दिया. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बाकी घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कार सवार परिवार अपने पैतृक गांव जा रहा था.

जानिए, क्या है पूरा मामला

औरैया जनपद के कस्बा कुदरकोट निवासी डॉ. सुनील कुमार शाक्य का पैतृक गांव नगला बरी है. साथ ही छिबरामऊ कस्बा में उनका एक क्लीनिक भी है. उनका बेटा अभिनव उर्फ सोनू रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. छुट्टी पर घर आया है. बीते गुरुवार को अभिनव कार से मां सुशीला देवी, बहन अंशू व खुशी, भाभी अंजू और भतीजी विदुशी के साथ अपने पैतृक गांव जा रहे था. जैसे ही उनकी कार एनएच- 19 स्थित घिलोई गांव के पास पहुंची. तभी दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर लगी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नगला दिगलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बहन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बहन अंशू की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें अभिनव शाक्य समेत पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोई गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक ही परिवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक घायल युवती ने दम तोड़ दिया. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बाकी घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कार सवार परिवार अपने पैतृक गांव जा रहा था.

जानिए, क्या है पूरा मामला

औरैया जनपद के कस्बा कुदरकोट निवासी डॉ. सुनील कुमार शाक्य का पैतृक गांव नगला बरी है. साथ ही छिबरामऊ कस्बा में उनका एक क्लीनिक भी है. उनका बेटा अभिनव उर्फ सोनू रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. छुट्टी पर घर आया है. बीते गुरुवार को अभिनव कार से मां सुशीला देवी, बहन अंशू व खुशी, भाभी अंजू और भतीजी विदुशी के साथ अपने पैतृक गांव जा रहे था. जैसे ही उनकी कार एनएच- 19 स्थित घिलोई गांव के पास पहुंची. तभी दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर लगी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नगला दिगलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बहन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बहन अंशू की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें अभिनव शाक्य समेत पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.