ETV Bharat / state

Road Accident In kannauj: पिकअप ने साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्र को रौंदा

कन्नौज में सड़क हादसे में मासूम की मौत (Road Accident In kannauj) हो गई. जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident In kannauj
Road Accident In kannauj
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:14 PM IST

कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा-बेला मार्ग पर स्थित रूपपुर गांव के पास दूध लेने जा रही पिकअप ने साइकिल सवार दंपति और बेटे को रौंद दिया. हादसे में छह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के त्रिमुखा गांव निवासी मोतीलाल अपनी पत्नी रामसखी और छह वर्षीय पुत्र लवकुश को साइकिल पर बैठाकर खेत पर जा रहे थे. जैसे ही वह साइकिल से लेकर तिर्वा-बेला मार्ग स्थित रूपपुर गांव के पास पहुंचे. तभी दूध लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवारों को रौंद दिया. हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोतीलाल और रामसखी घायल हो गई. घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पिकअप समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल डॉ. महेश वीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- AMU: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जाने पर बोले जमीरउल्लाह- छात्र ने गलती की, अपराध नहीं

कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा-बेला मार्ग पर स्थित रूपपुर गांव के पास दूध लेने जा रही पिकअप ने साइकिल सवार दंपति और बेटे को रौंद दिया. हादसे में छह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के त्रिमुखा गांव निवासी मोतीलाल अपनी पत्नी रामसखी और छह वर्षीय पुत्र लवकुश को साइकिल पर बैठाकर खेत पर जा रहे थे. जैसे ही वह साइकिल से लेकर तिर्वा-बेला मार्ग स्थित रूपपुर गांव के पास पहुंचे. तभी दूध लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवारों को रौंद दिया. हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोतीलाल और रामसखी घायल हो गई. घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पिकअप समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल डॉ. महेश वीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- AMU: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जाने पर बोले जमीरउल्लाह- छात्र ने गलती की, अपराध नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.