कन्नौज : आखिरकार 84 दिनों बाद नारायनपुरवा के वाशिंदों को जल भराव की समस्या से निजात मिल गई है. ईटीवी भारत की खबर के बाद जिम्मेदार नींद से जाग गए. आनन-फानन में सदर एसडीएम गौरव शुक्ला तहसीलदार व अन्य लोगों के साथ गांव पहुंचकर जल निकासी का काम शुरू करा दिया है. वहीं खुदाई का काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. काम में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिए गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई है. साथ ही जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से काम कराया जा रहा है.
यह है पूरा मामला
सदर ब्लॉक खंड के नारायनपुरवा गांव में दबंगों ने करीब 30 साल पुरानी नाली के पानी का निकास बंद कर दिया था. जल निकासी न होने की वजह से नाली का पानी गलियों में भरने लगा था. काफी प्रयास के बाद भी नाली नहीं खुल सकी. समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने डीएम-एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई थी. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 84 दिनों से नाली बंद थी.
एसडीएम ने शुरू कराया नाली का काम
रविवार को सदर एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ गांव पहुंचे. एसडीएम ने जेसीबी मंगवाकर नाली खुदाई का काम शुरू कराया. साथ ही मजदूरों को लगाकर भी काम कराया जा रहा है. नाली का काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों का कहना है कि नाली बनने के बाद जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी. गंदा पानी घरों के बाहर जमा रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. नाली के काम में खलल न डाले इसके लिए गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई है.