कन्नौज: सीएचसी तिर्वा के आइसोलेशन वार्ड में 12 कोविड -19 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिनका दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलाजी टीम ने सभी का सैंपल लेकर सैफई पीजीआई जांच के लिए भेज दिया हैं. जल्द ही इनकी जांच रिपोर्ट आएगी.
दरअसल, कानपुर मण्डल के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कन्नौज में तिर्वा स्थित सीएचसी और राजकीय मेडिकल कॉलेज पर भर्ती किया जा रहा है. इनमें से पांच कन्नौज, 6 औरैया सहित एक मरीज इटावा जिले का तिर्वा स्थित सीएचसी में भर्ती है. मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ. संजीव त्रिपाठी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए पीजीआई सैफई को भेजा गया है.