कन्नौज: कोविड-19 वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में आठ कोल्ड चेन प्वांइट बनाए गए है. वैक्सीन को कोल्ड चेन से सीएचसी-पीएसची तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रिहर्सल किया गया. सीएमओ ने वैक्सीन लेकर जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैक्सीन को कोल्ड चेन प्वाइंट से केंद्र तक लाने का पूर्वाभ्यास किया गया.
कोल्ड चेन प्वाइंट तक वैक्सीन पहुंचाने का हुआ पूर्वाभ्यास
विनोद दीक्षित अस्पताल स्थित सीएमओ दफ्तर में बने मुख्य कोविड-19 वैक्सीन सेंटर से कोल्ड चेन प्वाइंट तक वैक्सीन पहुंचाने का पूर्वाभ्यास शनिवार को किया गया. रिहर्सल के दौरान कोविड 19 वैक्सीन ले जाने वाले वाहन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीएमओ कार्यालय से रवाना किया गया. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैक्सीन लेकर वाहन एक-एक कर सभी कोल्ड प्वाइंट चेन पर पहुंचे. इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन किया गया.
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सोमवार को सभी वैक्सीनेश प्वाइंटों पर दूसरा ड्राईरन होगा. ड्राईरन से पहले कोल्ड चेन पर वैक्सीन सुरक्षित पहुंचाने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. वैक्सीन मिलने के बाद किसी भी प्रकार की देरी के लोगों का टीकाकरण किया जा सके.