कन्नौज : विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मवेशियों के लिए खेत से चारा लेने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे किशोरी के बाबा को देखकर आरोपी लहुलूहान अवस्था में छोड़कर भाग निकला. पीड़िता के बाबा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक किसान ने गांव के ही रहने वाले संटी शुक्ला पर पोती से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 'बीते रविवार को वह अपनी पोती के साथ खेत से जानवरों के लिए हरा चारा लेने गये थे. उसकी पोती सरसों के खेत में चारा जमा कर रही थी और वह पास में ही घास छील रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले संटी शुक्ला ने पोती को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. चीखने की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा तो पोती लहुलूहान अवस्था में पड़ी थी. उसको देखते ही आरोपी युवक मौके से भाग निकला.' किसान ने घर पहुंचकर अन्य परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 'विशुनगढ़ थाना में किशोरी से दुष्कर्म की सूचना आई थी. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'