ETV Bharat / state

दुष्कर्म आरोपी को चंद सप्ताह में दिलाई जाए सजा: असीम अरूण - Minister of State for Social Welfare UP Government Independent Charge Asim Arun

कन्नौज के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या के मामले में सदर विधायक और यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने कहा कि चंद सप्ताह में आरोपी को सजा दिलाई जाएगी.

etv bharat
समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:58 PM IST

कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या कर दी थी. शनिवार को सदर विधायक और यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस और अन्य विभागों से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया. कहा कि जैसे कई पॉक्सो एक्ट मामलों में कुछ ही सप्ताह में सजा दिलाई गई है. वैसे ही इस मामले में भी चंद सप्ताह में आरोपी को सजा दिलाई जाएगी.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 9 वर्षीय बालिका बीते बुधवार की दोपहर शौच क्रिया के लिए खेत पर जा रही थी. तभी अर्जुन सिंह राठौर उर्फ पप्पू ने 20 रुपये का लालच देकर उसको मक्का के खेत में ले गया. साथ ही बच्ची के साथ गई दो अन्य बच्चियों को भूत का डर दिखाकर भगा दिया. उसके बाद युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. बीते गुरुवार को बच्ची का शव मक्का के खेत में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडई, कार मालिक को जमकर पीटा


राज्यमंत्री असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

शनिवार की देर शाम समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस, मकान और कई योजनाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर और दर्दनाक घटना हुई है. बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की गई. पुलिस ने जांच की है अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है. परिवार को आर्थिक रूप से ससकत करने के लिए समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों से मदद दिलाई जाएगी. कहा कि परिवार ने अपेक्षा कि है कि सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाए. पीड़ित परिवार को अवश्य शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाएगा.

वहीं, असीम अरूण ने आगे कहा कि जिस प्रकार से बहुत से जनपदों में चंद सप्ताह या चंद महीनों में सजा दिलाई गई है. उसी तरीके से इस प्रकरण में चंद सप्ताह में दोषी को सजा मिले. साथ ही विवेचना में देखा जाए कि दोषी पकड़ा गया क्या उसके अलावा कोई अन्य भी शामिल है. जिससे कोई भी दोषी बक्शा न जाए. मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने वाले सवाल पर कहा कि यह जानकारी ली थी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. मामले में पुलिस की लापरवाही मिलती है तो दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध के मामलों में जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या कर दी थी. शनिवार को सदर विधायक और यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस और अन्य विभागों से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया. कहा कि जैसे कई पॉक्सो एक्ट मामलों में कुछ ही सप्ताह में सजा दिलाई गई है. वैसे ही इस मामले में भी चंद सप्ताह में आरोपी को सजा दिलाई जाएगी.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 9 वर्षीय बालिका बीते बुधवार की दोपहर शौच क्रिया के लिए खेत पर जा रही थी. तभी अर्जुन सिंह राठौर उर्फ पप्पू ने 20 रुपये का लालच देकर उसको मक्का के खेत में ले गया. साथ ही बच्ची के साथ गई दो अन्य बच्चियों को भूत का डर दिखाकर भगा दिया. उसके बाद युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. बीते गुरुवार को बच्ची का शव मक्का के खेत में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडई, कार मालिक को जमकर पीटा


राज्यमंत्री असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

शनिवार की देर शाम समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, शस्त्र लाइसेंस, मकान और कई योजनाओं का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर और दर्दनाक घटना हुई है. बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की गई. पुलिस ने जांच की है अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है. परिवार को आर्थिक रूप से ससकत करने के लिए समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों से मदद दिलाई जाएगी. कहा कि परिवार ने अपेक्षा कि है कि सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाए. पीड़ित परिवार को अवश्य शस्त्र लाइसेंस दिलाया जाएगा.

वहीं, असीम अरूण ने आगे कहा कि जिस प्रकार से बहुत से जनपदों में चंद सप्ताह या चंद महीनों में सजा दिलाई गई है. उसी तरीके से इस प्रकरण में चंद सप्ताह में दोषी को सजा मिले. साथ ही विवेचना में देखा जाए कि दोषी पकड़ा गया क्या उसके अलावा कोई अन्य भी शामिल है. जिससे कोई भी दोषी बक्शा न जाए. मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने वाले सवाल पर कहा कि यह जानकारी ली थी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. मामले में पुलिस की लापरवाही मिलती है तो दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध के मामलों में जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.