ETV Bharat / state

कन्नौजः यात्री परेशान, पूछताछ केंद्र में सोते हैं रेलवे कर्मचारी

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में रेलवे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से बेपरवाह होकर सोने में मस्त हैं. ऐसा ही एक वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुआ है. वहीं इसपर जिम्मेदार अपनी जिम्मदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.

ड्यूटी के दौरान सोते हुए रेल कर्मचारी.
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:20 PM IST

Updated : May 11, 2019, 11:45 PM IST

कन्नौज : यूपी के कन्नौज में रेलवे विभाग के कर्मचारी किस तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसकी सच्चाई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर बता रही है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान पूछताछ केंद्र पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बेपरवाह होकर नींद में मस्त थे.

बेपरवाह रेलवे प्रशासन.

ड्यूटी के दौरान सो रहे रेलवे कर्मचारी

  • कर्मचारी का सोते हुए वीडियो कन्नौज रेलवे स्टेशन का है.
  • पूछताछ केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी महेश चन्द्र कश्यप नीद फरमा रहे थे.
  • परेशान यात्री आस-पास मडरा रहे थे, लेकिन ये जनाब बेपरवाह होकर नींद का मजा लेने में मस्त थे.
  • काफी देर तक यह नजारा चलता रहा, कर्मचारी साहब सोते रहे और लोग देखते रहे.

क्या बोले जिम्मेदार

  • इस बारे में जब स्टेशन मास्टर राजीव से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.
  • स्टेशन मास्टर ने इस बात को तो कबूल किया कि ड्यूटी के दौरान सोना गैरजिम्मेदाराना है, लेकिन उन्होंने इसपर कार्रवाई या उच्चाधिकारियों से बात करने के संबध में कुछ नहीं कहा.

कन्नौज : यूपी के कन्नौज में रेलवे विभाग के कर्मचारी किस तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसकी सच्चाई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर बता रही है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान पूछताछ केंद्र पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बेपरवाह होकर नींद में मस्त थे.

बेपरवाह रेलवे प्रशासन.

ड्यूटी के दौरान सो रहे रेलवे कर्मचारी

  • कर्मचारी का सोते हुए वीडियो कन्नौज रेलवे स्टेशन का है.
  • पूछताछ केन्द्र में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी महेश चन्द्र कश्यप नीद फरमा रहे थे.
  • परेशान यात्री आस-पास मडरा रहे थे, लेकिन ये जनाब बेपरवाह होकर नींद का मजा लेने में मस्त थे.
  • काफी देर तक यह नजारा चलता रहा, कर्मचारी साहब सोते रहे और लोग देखते रहे.

क्या बोले जिम्मेदार

  • इस बारे में जब स्टेशन मास्टर राजीव से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.
  • स्टेशन मास्टर ने इस बात को तो कबूल किया कि ड्यूटी के दौरान सोना गैरजिम्मेदाराना है, लेकिन उन्होंने इसपर कार्रवाई या उच्चाधिकारियों से बात करने के संबध में कुछ नहीं कहा.
Intro:बेपरवाह रेल प्रशासन, सोते हुए डियूटी करते है रेल कर्मचारी यूपी के कन्नौज में रेलवे विभाग के कर्मचारी किस तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे इसकी सच्चाई की एक तश्वीर आप लोगो के सामने है जहां यात्री परेशान है अपनी आने वाली गाड़ी का समय जानने के लिए तो वही इस पूछताछ केंद्र पर डियूटी कर रहे कर्मचारी नींद का मजा ले रहे है। आइए देखते है कन्नौज से यह स्पेशल और एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।


Body:यह वीडियो है कन्नौज रेलवे स्टेशन का और इस वीडियो में सोते हुए जनाब है इस स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में ड्यूटी कर रहे महेश चंद्र कश्यप। जो अपनी डियूटी के प्रति इतने लापरवाह है कि ट्रेन के आने का समय है और लोग अपनी गाड़ी के विषय मे जानकारी करना चाह रहे लेकिन जनाब को नींद के अलावा और कुछ नही सूझ रहा है। जब मीडिया को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर नजारा देखा जिसको देखने वाला स्टेशन पर मौजूद हर शख्स की नजर इसी नजारे पर टिक गई । काफी देर तक यही नजारा चलता रहा साहब सोते रहे और लोग देखते रहे।


Conclusion:रेल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही अक्सर उजागर होती है लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने के कारण यह लोग लापरवाह भरा रवैया अपनाते रहते है। जब इस बारे में स्टेशन मास्टर राजीव से बात की तो उन्होंने इस कर्मचारी की लापरवाही पर यह तो नही कहा कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देंगे बल्कि उल्टा कर्मचारी के ड्यूटी के समय सोने की बात को लेकर बोले कि आप लोगों ने जो भी देखा है वह करो जाकर। बाइट - राजीव - स्टेशन मास्टर - कन्नौज रेलवे स्टेशन --------------------------- कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव 09415168969
Last Updated : May 11, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.