कनौज: जिले में चोर अब एक के बाद एक लगातार धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं. अभी हाल ही में शहर के बाबा हजारी नाथ मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस अभी इस घटना का पटाक्षेप कर भी नहीं पायी थी कि लुटेरों ने शहर के प्राचीन सिद्धपीठ मौरारी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया है.
लुटेरों ने मौरारी देवी मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट की. लुटेरे राधाकृष्ण की मूर्ति, चांदी का छत्र समेत पीतल के घंटे और नकदी भी ले गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा की घटना.
- लुटेरों ने पुजारी को बंधक बनाकर मौरारी देवी मंदिर में की लूटपाट.
- स्थानीय युवक ने डायल 100 को दी घटना की सूचना.
- राधाकृष्ण की मूर्ति के समेत चांदी का छत्र भी ले गए लुटेरे.
- घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.