ETV Bharat / state

कन्नौज: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में लूट - kannauj news

यूपी के कन्नौज में लुटेरों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति समेत चांदी का छत्र भी लूट ले गए.

मौरारी देवी मंदिर में लूट.
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:13 PM IST

कनौज: जिले में चोर अब एक के बाद एक लगातार धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं. अभी हाल ही में शहर के बाबा हजारी नाथ मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस अभी इस घटना का पटाक्षेप कर भी नहीं पायी थी कि लुटेरों ने शहर के प्राचीन सिद्धपीठ मौरारी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया है.

मौरारी देवी मंदिर में लूट.

लुटेरों ने मौरारी देवी मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट की. लुटेरे राधाकृष्ण की मूर्ति, चांदी का छत्र समेत पीतल के घंटे और नकदी भी ले गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा की घटना.
  • लुटेरों ने पुजारी को बंधक बनाकर मौरारी देवी मंदिर में की लूटपाट.
  • स्थानीय युवक ने डायल 100 को दी घटना की सूचना.
  • राधाकृष्ण की मूर्ति के समेत चांदी का छत्र भी ले गए लुटेरे.
  • घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

कनौज: जिले में चोर अब एक के बाद एक लगातार धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं. अभी हाल ही में शहर के बाबा हजारी नाथ मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस अभी इस घटना का पटाक्षेप कर भी नहीं पायी थी कि लुटेरों ने शहर के प्राचीन सिद्धपीठ मौरारी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया है.

मौरारी देवी मंदिर में लूट.

लुटेरों ने मौरारी देवी मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट की. लुटेरे राधाकृष्ण की मूर्ति, चांदी का छत्र समेत पीतल के घंटे और नकदी भी ले गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा की घटना.
  • लुटेरों ने पुजारी को बंधक बनाकर मौरारी देवी मंदिर में की लूटपाट.
  • स्थानीय युवक ने डायल 100 को दी घटना की सूचना.
  • राधाकृष्ण की मूर्ति के समेत चांदी का छत्र भी ले गए लुटेरे.
  • घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Intro:एक के बाद एक बना रहे है चोर मंदिरों को अपना निशाना, बंधक बनाकर की लूट
-------------------------------------------
यूपी के कनौज में चोर अब एक के बाद एक लगातार धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे है। अभी हाल ही में कन्नौज शहर के बाबा हजारी नाथ मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी कि अभी तक पुलिस इस वारदात का पर्दाफास न कर सके और फिर चोरों ने इस बार कनौज के प्राचीन सिद्धपीठ मौरारी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया है, जिसमें चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में सेवक को बंधक बनाकर राधाकृष्ण की मूर्ति व कीमती सामान सहित पीतल के घंटों व नकदी की लूट कर ले गए।  आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट। 

Body:कन्नौज शहर के ऐतिहासिक मौरारी देवी मंदिर में बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के घंटे, दानपात्र और नकदी लूट ली। बदमाशों ने मंदिर में रह रहे सेवक को एक कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। रात में लघुशंका को उठे पड़ोस के एक युवक को चाकू लेकर दौड़ा लिया। इस वारदात से शहर में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है लेकिन लूटेरों का सुराग लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है।

सेवक को बंधक बनाकर की लूट

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा में ऐतिहासिक मौरारी देवी का प्राचीन मंदिर है। आधी रात के बाद चार बदमाशों ने मंदिर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने मंदिर में रह रहे सेवक वंशी मोहन को एक कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद पुजारी श्रीश्री 108 बाबा श्यामगिरि के कमरे से पांच हजार रुपये की नगदी लूट ली। पुजारी रात में घर चले गए थे। बदमाशों ने मंदिर के करीब एक क्विंटल के 30 घंटे के साथ राधाकृष्ण की मूर्ति लूट ले गए। मंदिर का दानपात्र भी उखाड़ ले गए, उसमें हजारों रुपये होने का अनुमान है। इसके अलावा कंबल व चादरें तक उठा ले गए।

Conclusion:पड़ोसी के देखने पर बदमाशों ने युवक को चाक़ू दिखाकर दौड़ाया

रात ढाई बजे के करीब पड़ोस का एक युवक लघुशंका के लिए उठा तो उसने मंदिर से बदमाशों को निकलते हुए देख लिया। टोकने पर एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया और उसे दौड़ा लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय युवक बबलू ने रात में 100 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुला ली, तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। पुजारी ने घटना की तहरीर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर में चोरी की घटना को लेकर तहरीर के आधार पर घटना की जांच करते हुए सदर कोतवाल को चोरों को गिरफ्तार कर सामान की रिकवरी कराने के निर्देश दिए हैं।

बाइट - श्रीश्री 108 बाबा श्यामगिरि महाराज - मंदिर पुजारी
------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.