कन्नौजः जिले के तिर्वा क्षेत्र में महेन्द्र नीलम कॉलेज में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में लोगों ने खाना न मिलने और उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. हंगामे की शिकायत पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए समय पर खाना दिये जाने की बात कही.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की व्यवस्था देखी. इसके बाद सेंटर पर खाने की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही उनको समय पर खाना दिये जाने के भी निर्देश दिये.
क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 131 लोग
बता दे कि तिर्वा में देर रात बाहर से कुल 83 लोग आये हुए है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 78 लोगों को रविवार रात में महेन्द्र नीलम कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है और पांच लोगों को मेडिकल कालेज तिर्वा में रखा गया है. इस केन्द्र पर पहले से ही 53 लोग मौजूद थे. महेन्द्र नीलम कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर पर कुल 131 लोग रखे गये हैं.
खाने पीने की कोई समस्या नहीं है
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खाने पीने की कोई समस्या नहीं होगी. सभी को अच्छा खाना दिया जा रहा है. जिन लोगों के 14 दिन पूरे हो गये है, उनको घरों के लिए भिजवा दिया गया है और जिनके 14 दिन पूरे हो रहे है, उनको हम तुरंत उनके जिलों में भिजवाएंगे.