कन्नौज: जिले में बुधवार से सभी 39 केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद चालू हो रही है. इसके लिए पीसीएफ सहित सात संस्थाओं को किसानों का गेहूं खरीदने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह गेहूं खरीद 15 अप्रैल से चालू होकर 15 जून तक चलेगी, जिसके लिए मंडी समिति में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है और अब किसान अपनी फसल को काटकर उसका मुनाफा लेने के लिए गेहूं की फसल बेचने के लिए बैठा है, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से सरकारी खरीद बंद चल रही है. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा न हो जाए इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया, जो आज यानी बुधवार से शुरू हो गया. अब किसान अपना गेहूं खरीद केंद्रों पर बेच सकेगा. इस दौरान सरकार ने किसानों से लॉकडाउन के नियमों का पालन किए जाने की भी अपील की है, जिससे कोई भी किसान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करे.
गेहूं की गुणवत्ता परखेंगे केंद्र प्रभारी
गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों की गेहूं खरीद से पहले खरीद केंद्र प्रभारी गेहूं की गुणवत्ता परखेंगे. जिसके बाद उनको टोकन दिया जाएगा. टोकन में गेहूं खरीद की तारीख लिखी होगी. इसी तारीख पर किसान को केंद्र पर गेहूं लेकर जाना होगा. बिना पंजीकृत किसान खरीद केन्द्रों पर अपना गेहूं नहीं दे सकेंगे. अभी तक सभी किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण नहीं कराया है. पंजीकरण न कराने वाले किसान गेहूं बेचने से वंचित हो सकते हैं. वहीं पंजीकरण कराने वाले किसानों को रास्ते में पुलिस या अन्य कोई उनके गेहूं लदे वाहन को नहीं रोकेगा.
किसानों के खाते में सीधे जाएगी गेहूं खरीद की रकम
किसानो का गेहूं खरीद केंद्रों पर टोकन से लिया जाएगा, जिसके बाद किसानों की गेहूं केंद्र प्रभारी द्वारा खरीद की जाएगी. इसका पैसा किसानों को उनके खाते में समय से भेजा जाएगा, जिसका टोकन किसानों के पास होगा.
गेहूं खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस बनाकर की जाएगी खरीद
गेहूं खरीद के दौरान किसानों को छूट जरूर दी गयी है, लेकिन लॉकडाउन में किसानों को नियमों का पालन करना भी बहुत जरुरी है, जिसके लिए किसानों को खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस बनाना अति आवश्यक है.
प्रतिदिन 200 क्विंटल खरीद का है लक्ष्य
इस मामले की जानकारी देते हुए मण्डी समिति के प्रधान लिपिक देवेन्द्र निगम ने बताया कि प्रतिदिन 200 क्विंटल खरीद की जानी है, जिसके लिए टोकन व्यवस्था की गयी है और तैयारी कर पूरी कर ली गयी है. शेष खरीद करने के जो भी निर्देश होंगे पालन किया जायेगा. लाॅकडाउन की वजह से हमारे यहां कर्मचारी कम है, जिसकी वजह से समस्या है.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर बढ़ाया हौसला