कन्नौज: उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में एक दिवसीय धरना दिया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को रखा. राजस्व विभाग में चकबंदी विभाग के विलय, सीनियरिटी और पदोन्नति प्रभावित होने सहित विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई.
- चकबंदी का राजस्व विभाग में विलय करने का विरोध पूरे प्रदेश में किया जा रहा है.
- इस विरोध का अनोखा अंदाज यूपी के कन्नौज में देखने को मिला.
- यहां धरना प्रदर्शन के बीच अधिकारी और कर्मचारी कुछ खास अंदाज में नजर आए.
- कभी वह ढोलक की तान सुनते थे तो कभी गीत और आल्हा का मजा लेने से भी नहीं चूकते थे.
- हालांकि धरना प्रदर्शन राजस्व परिषद के अधीन विभिन्न पदों पर चकबंदी विभाग के कार्मिकों का किसी भी स्तर पर विलय किए जाने के विरोध में था.
- राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों में सुधार आदि की मांग को लेकर राजस्व महासंघ ने कार्य बहिष्कार कर धरना किया.
- इसके चलते किसी भी कार्यालय में कोई कार्य नहीं हुआ.
- इससे अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय आए लोग परेशान रहे.
तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ धरना
उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ शाखा कन्नौज के अध्यक्ष तहसीलदार अरविन्द कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में दिए गए धरने पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलक्ट्रेट कर्मचारी, अमीन, लेखपाल आदि सभी शामिल रहे. उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ शाखा कन्नौज के अध्यक्ष तहसीलदार सदर अरविन्द कुमार ने कहा कि शासन चकबंदी विभाग का राजस्व विभाग में विलय का प्रयास कर रहा है. संगठन इसका पुरजोर का विरोध करता है और विसंगतियों का निराकरण न होने के कारण पूरा प्रदेश इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.