कन्नौजः कोरोना आपदा को देखते हुए 31 मार्च तक जिला जेल के बंदियों से मुलाकात करने के लिए पाबंदी लगाई गई थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन का समय 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर लगाई गई पाबंदी भी अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गई है.
बंदियों से मुलाकात पर रोक
अनौगी स्थित जिला जेल अधीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन होने के कारण महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला जेल में निरूद्व बंदियों से उनके परिवार की मुलाकात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र
पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके तहत बंदियों को कारागार में स्थापित पीसीओ के माध्यम से उनके परिजनों की फोन पर बात कराने की सुविधा जारी रहेगी. यह सुविधा बंदियों को तब ही मिल सकेगी जब वह पूर्व की भांति फोन पर बात करने के लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे.