ETV Bharat / state

मायके जाते समय रास्ते में हुआ प्रसव, जन्मे तीन बच्चे, एक की मौत - मायके जाते समय रास्ते में प्रसव

यूपी के कन्नौज जिले में पति के साथ मायके जाने के दौरान गर्भवती का रास्ते में ही प्रसव हो गया. महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. इनमें से एक बच्चे की जन्म के बाद ही मौत हो गई.

नवजात.
नवजात.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:32 PM IST

कन्नौज: पति के साथ बाइक से मायके जा रही गर्भवती का हसेरन क्षेत्र के जोगनीपुर गांव के पास रास्ते में ही प्रसव हो गया. महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. जन्म के बाद एक बच्चे की मौत हो गई. प्रसूता और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बच्चों का वजन कम होने पर उन्हें जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. प्रसूता पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताई जा रही है. महिला ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है. इनमें से एक बेटी मौत हो गई.

झाड़ियों में तीन बच्चों को जन्म
गुरुवार को औरैया जिले के बिधूना के मुटेरा गांव निवासी आदित्य कुमार गर्भवती पत्नी गीता देवी को लेकर बाइक से उसके मायके सौरिख के टड़ा रायपुर जा रहा था. हसेरन क्षेत्र के जोगनीपुरवा के सामने गीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आदित्य ने अस्पताल पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रसव होने लगा. गीता ने सड़क किनारे झाड़ियों में तीन बच्चों को जन्म दिया. आदित्य ने 102 एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद गीता और शिशुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

एक बच्ची की मौत
गीता ने एक बेटा व दो बेटियों को जन्म दिया था, एक बेटी की मृत्यु हो गई. दो अन्य का वजन कम होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के एसएनसीयू (सिक एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है. आदित्य ने बताया कि पत्नी को प्रसव और देखभाल के लिए उसे मायके में छोड़ने जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- नगर पालिका की लापरवाही, लोगों को नहीं मिल रहा पानी

कन्नौज: पति के साथ बाइक से मायके जा रही गर्भवती का हसेरन क्षेत्र के जोगनीपुर गांव के पास रास्ते में ही प्रसव हो गया. महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. जन्म के बाद एक बच्चे की मौत हो गई. प्रसूता और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बच्चों का वजन कम होने पर उन्हें जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. प्रसूता पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताई जा रही है. महिला ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है. इनमें से एक बेटी मौत हो गई.

झाड़ियों में तीन बच्चों को जन्म
गुरुवार को औरैया जिले के बिधूना के मुटेरा गांव निवासी आदित्य कुमार गर्भवती पत्नी गीता देवी को लेकर बाइक से उसके मायके सौरिख के टड़ा रायपुर जा रहा था. हसेरन क्षेत्र के जोगनीपुरवा के सामने गीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आदित्य ने अस्पताल पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक प्रसव होने लगा. गीता ने सड़क किनारे झाड़ियों में तीन बच्चों को जन्म दिया. आदित्य ने 102 एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद गीता और शिशुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

एक बच्ची की मौत
गीता ने एक बेटा व दो बेटियों को जन्म दिया था, एक बेटी की मृत्यु हो गई. दो अन्य का वजन कम होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के एसएनसीयू (सिक एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है. आदित्य ने बताया कि पत्नी को प्रसव और देखभाल के लिए उसे मायके में छोड़ने जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- नगर पालिका की लापरवाही, लोगों को नहीं मिल रहा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.