कन्नौज: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इस अपील के बाद आज जिले पूरी तरह से सड़कें खाली. अत्याधिक जरूरी परिस्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस पूरी तरह से सचेत है और अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है.
इस पूरे मामले पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिख रहे हैं. पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. कुछ लोग, जो सड़कों पर बाहर आ भी रहे हैं पुलिस उन्हे परिस्थिति के बारे में जागरूक कर घरों में जाने के लिए कह रही हैं.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आज जनता कफ्र्यू के दौरान ऐसा लग रहा है कि जनपद का एक-एक नागरिक इस अपील के साथ खड़ा हुआ है. हर तरफ पूरा सन्नाटा है. हर आदमी इस पर पूरा-पूरा सहयोग कर रहा है. ऐसा ही रहा तो हम बहुत जल्दी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाएंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मुला अपनाएं.
पढ़ें: PM के संसदीय क्षेत्र में 'जनता कर्फ्यू' का पॉजिटिव असर, घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग