कन्नौज: लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 319 व्यक्तियों के खिलाफ 53 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिसमें 72 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इस दौरान कुल 45 वाहन भी सीज किए गए. इसी क्रम में कालाबाजारी के करने वाले 4 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वॉरंटाइन अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में रखा जाएगा. ऐसे व्यक्तियों को बाहर घूमने की अनुमति भी न दी जाए. डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
बिना मास्क के घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कोई भी व्यक्ति यदि बिना मास्क लगाए सड़क पर पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. लॉकडाउन की महत्ता को समझते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहे.
कंट्रोल रूम की कार्रवाई सुनिश्चित की गई
जनपद और तहसीलों में कंट्रोल रूम में अब तक जिला स्तर पर 3709, तहसील कन्नौज में 766, तहसील तिर्वा में 188 एवं तहसील छिबरामऊ में 3910 शिकायतें प्राप्त हुई. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 8573 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं.
1,72,923 व्यक्तियों को बांटा गया भोजन
सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से छिबरामऊ में 80152, तिर्वा में 27,940 एवं कन्नौज तहसील में 64,831 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 1,72,923 बाहर से आने वाले एवं असहाय गरीबों को भोजन वितरित किया गया.
35,697 गरीब परिवारों की मदद
इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील तिर्वा में 7035, तहसील छिबरामऊ में 19,703 और तहसील कन्नौज में 8,959 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 35,697 असहाय एंव गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई.