कन्नौज: जिले के कुख्यात अपराधी विकास दुबे की करतूत के बाद टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ का अभियान शुरू हो गया है. जिले के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट भी पुलिस के पास तैयार है, लेकिन इनकी मौजूदगी का कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं है. पुलिस और खूफिया विभाग अब इन लापता और फरार बदमाशों की खोज में जुट गया है.
अपराधियों की पुरानी फाइलें खुलीं
कन्नौज जिले के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटरों में पहले नंबर पर ठठिया थाने के रामनगर गांव का डकैत कुंवर पाल बंजारा है. कुंवर पाल पर लूट, हत्या और डकैती के 27 मामले दर्ज हैं. वर्तमान समय में कुंवर पाल कहां है, इसकी कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. इसी तरह छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव उधरनपुर का गोविंद कश्यप लूट के पांच मामलों में फरार है.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
कन्नौज के सदर कोतवाली के शेखाना बजरिया का नदीम उर्फ पनडुब्बी भी दो साल से फरार है. नदीम पर जिले के विभिन्न थानों में लूट के 24 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. शातिर लुटेरा सोनू वाल्मीकि व देव नारायण का भी पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है. यह शातिर चोर बताए गए हैं. तालग्राम निवासी आलोक भी एक साल से फरार है. आलोक पर चोरी, छिनैती के कई मामले दर्ज हैं. एएसपी कन्नौज विनोद कुमार का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है. जल्द ही सभी टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे.