ETV Bharat / state

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 14 माह बाद दर्ज किया दुष्कर्म का मुकदमा

यूपी के कन्नौज में 22 फरवरी 2020 को एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. लेकिन कोर्ट के आदेश पर 14 माह बाद अब दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.

कन्नौज सदर कोतवाली.
कन्नौज सदर कोतवाली.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:30 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 14 माह बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है. घटना 22 फरवरी 2020 की है. किशोरी जब खेत से आलू लेकर आ रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की. पुलिस से शिकायत करने पर जब पीड़ित पिता को न्याय नहीं मिला, तो न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाई. अब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी 22 फरवरी 2020 को सब्जी के लिए खेत से आलू लेने गई थी. खेत से आलू लेकर वापस आते समय गांव के ही रहने वाले रितेश पाल पुत्र मान सिंह ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर तमंचा दिखाकर रोक लिया. उसके बाद किशोरी को जबरन खेत में खींचकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवकों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. किशोरी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. आरोप ये भी है कि

आरोपी रितेश पाल के पिता से शिकायत करने पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करते हुए भगा दिया गया, जिसके बाद पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से न लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया केस

पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़ित पिता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रितेश पाल व उसके अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण के लिए RSS चलाएगा महाअभियान

कन्नौज: सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 14 माह बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है. घटना 22 फरवरी 2020 की है. किशोरी जब खेत से आलू लेकर आ रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की. पुलिस से शिकायत करने पर जब पीड़ित पिता को न्याय नहीं मिला, तो न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाई. अब 14 माह बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी 22 फरवरी 2020 को सब्जी के लिए खेत से आलू लेने गई थी. खेत से आलू लेकर वापस आते समय गांव के ही रहने वाले रितेश पाल पुत्र मान सिंह ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर तमंचा दिखाकर रोक लिया. उसके बाद किशोरी को जबरन खेत में खींचकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवकों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. किशोरी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. आरोप ये भी है कि

आरोपी रितेश पाल के पिता से शिकायत करने पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करते हुए भगा दिया गया, जिसके बाद पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से न लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया केस

पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़ित पिता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी रितेश पाल व उसके अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण के लिए RSS चलाएगा महाअभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.