ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ देखने पर बहू ने की थी ससुर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - kannauj police

यूपी के कन्नौज में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी की तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार बहू
गिरफ्तार बहू
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:21 PM IST

कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में चार दिन पहले बुजुर्ग ससुर की धारदार हथियार से हमला कर तेजाब डालकर चेहरा जलाकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बहू को जेल भेज दिया है. प्रेमी के साथ देखने पर बहू ने ससुर की हत्या की साजिश रची थी. प्रेमी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार

जानें क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव निवासी इस्लाम खां को बीती रात घर पर ही धारदार हथियार से हमला कर चेहरे पर तेजाब डालकर घायल कर दिया गया था. खेत से गेहूं की कटाई करके लौटे पुत्र सुनील खां ने पिता को खून से लथपथ पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया था.

घर में इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके बाद सुनील खां ने पत्नी निशा पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शक के आधार पर बहू को हिरासत में ले लिया था.

प्रेमी के साथ देखने पर की थी ससुर की हत्या

सौरिख पुलिस ने शनिवार को हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक निशा का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को पति सुनील खां खेत पर गेहूं की कटाई करने गया था. इस पर निशा ने मौका पाकर प्रेमी को घर बुला लिया. तभी ससुर इस्लाम खां ने दोनों को एक साथ घर में देख लिया. शिकायत के डर से बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले धारदार हथियार से ससुर के चेहरे पर हमला किया, बाद में तेजाब डालकर जला दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद महिला खेत पर पति के पास चली गई. आरोपी महिला ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी की तलाश में दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में निशा ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर इस्लाम खां की हत्या करने की बात स्वीकार की है. प्रेमी की तलाश की जा रही है.

कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में चार दिन पहले बुजुर्ग ससुर की धारदार हथियार से हमला कर तेजाब डालकर चेहरा जलाकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बहू को जेल भेज दिया है. प्रेमी के साथ देखने पर बहू ने ससुर की हत्या की साजिश रची थी. प्रेमी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार

जानें क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव निवासी इस्लाम खां को बीती रात घर पर ही धारदार हथियार से हमला कर चेहरे पर तेजाब डालकर घायल कर दिया गया था. खेत से गेहूं की कटाई करके लौटे पुत्र सुनील खां ने पिता को खून से लथपथ पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया था.

घर में इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके बाद सुनील खां ने पत्नी निशा पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शक के आधार पर बहू को हिरासत में ले लिया था.

प्रेमी के साथ देखने पर की थी ससुर की हत्या

सौरिख पुलिस ने शनिवार को हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक निशा का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को पति सुनील खां खेत पर गेहूं की कटाई करने गया था. इस पर निशा ने मौका पाकर प्रेमी को घर बुला लिया. तभी ससुर इस्लाम खां ने दोनों को एक साथ घर में देख लिया. शिकायत के डर से बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले धारदार हथियार से ससुर के चेहरे पर हमला किया, बाद में तेजाब डालकर जला दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद महिला खेत पर पति के पास चली गई. आरोपी महिला ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी की तलाश में दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में निशा ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर इस्लाम खां की हत्या करने की बात स्वीकार की है. प्रेमी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.