कन्नौजः जिले में हुई अध्यापक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. वारदात करीब डेढ़ महीने पहले सौरिख थाना इलाके के नगरिया तालपार गांव में हुई थी. हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके परिजनों को हिरासत में ले लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. लेकिन अभीतक वे पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सौरिख थाना इलाके के नगरिया तालपार गांव के रहने वाले इन्द्रपाल सिंह पाल की हत्या कर दी गयी थी. पत्नी सीमा पाल ने भाई और अपने प्रेमी के साथ मिलकर 26 नवंबर की रात पति की हत्या कर दी थी. मृतक के पिता कृष्ण पाल ने बहू सीमा, उसके भाई मनोज और राजेश, प्रेमी अशोक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के बाद पत्नी सीमा और उसके भाई मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन अशोक और उसका भाई राजेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सकी. पुलिस ने अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों को हिरासत में लिया है. परिजनों की निशानदेही पर पुलिस राजेश व अशोक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.
गाजियाबाद पुलिस को भी अशोक की तलाश
बताया जा रहा है कि इन्द्रपाल की हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे अशोक की तलाश गाजियाबाद पुलिस को भी है. नोएडा में एक हत्याकांड के मामले में वो जेल में बंद था. लेकिन कोरोना की वजह से वो पैरोल पर बाहर आ गया था. अब इन्द्रपाल की हत्या में भी उसका नाम शामिल है. जिसके चलते कन्नौज और गाजियाबाद पुलिस दोनों को ही उसकी तलाश है.