ETV Bharat / state

युवक की हत्या में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:59 AM IST

यूपी के कन्नौज में सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर जा रहे युवक नीलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक हत्या के आरोप में तीन माह जेल की सजा काटकर जमानत पर बाहर था. इस घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक आरोपियों की कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में दिन-दहाड़े हुई गैंगस्टर आरोपी नीलेश कुमार की हत्या के मामले में 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. युवक के हत्यारों को पुलिस पकड़ने नाकाम साबित हो रही है. मृतक के पिता ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव निवासी नीलेश कुमार (30) बीते सोमवार को पिता बालकराम, चाचा उमाकांत और जीजा राजवीर के साथ बाइक से कोर्ट जा रहा था. गांव के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार मंजीत कुमार पुत्र राधेश्याम, नीलेंद्र उर्फ डब्बू पुत्र संतराम, परमाईलाल और एक अज्ञात के साथ रोक लिया. इसी दौरान मंजीत ने नीलेश के सीने से तमंचा सटाकर गोली मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली कांड के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. मृतक के पिता बालकराम ने मंजीत, नीलेंद्र, परमाईलाल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस
दिन दहाड़े हुई हत्या के 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. वहीं मृतक के परिजन पुलिस पर राजनैतिक दबाव के चलते लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है. वहीं कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तीन टीमें लगाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गैंगस्टर और हत्या का आरोपी था मृतक
मृतक नीलेश कुमार पर गोली मारकर हत्या को अंजाम देने वाले मंजीत कुमार के भाई चंद्र प्रकाश की हत्या का आरोप था, जिसके चलते वह तीन माह जेल में भी रहा था. जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने नीलेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. सोमवार को वह कोर्ट में हाजिर होने जा रहा था.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में दिन-दहाड़े हुई गैंगस्टर आरोपी नीलेश कुमार की हत्या के मामले में 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. युवक के हत्यारों को पुलिस पकड़ने नाकाम साबित हो रही है. मृतक के पिता ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव निवासी नीलेश कुमार (30) बीते सोमवार को पिता बालकराम, चाचा उमाकांत और जीजा राजवीर के साथ बाइक से कोर्ट जा रहा था. गांव के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार मंजीत कुमार पुत्र राधेश्याम, नीलेंद्र उर्फ डब्बू पुत्र संतराम, परमाईलाल और एक अज्ञात के साथ रोक लिया. इसी दौरान मंजीत ने नीलेश के सीने से तमंचा सटाकर गोली मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली कांड के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. मृतक के पिता बालकराम ने मंजीत, नीलेंद्र, परमाईलाल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस
दिन दहाड़े हुई हत्या के 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. वहीं मृतक के परिजन पुलिस पर राजनैतिक दबाव के चलते लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है. वहीं कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तीन टीमें लगाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गैंगस्टर और हत्या का आरोपी था मृतक
मृतक नीलेश कुमार पर गोली मारकर हत्या को अंजाम देने वाले मंजीत कुमार के भाई चंद्र प्रकाश की हत्या का आरोप था, जिसके चलते वह तीन माह जेल में भी रहा था. जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने नीलेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. सोमवार को वह कोर्ट में हाजिर होने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.