ETV Bharat / state

कन्नौज: इनामी अपराधी विकास दुबे की तलाश में की गई छापेमारी - raid in kannuaj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि विकास दुबे के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिले के कई जगहों पर छापेमारी की.

कन्नौज
पुलिस ने की छापेमारी.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 11:26 AM IST

कन्नौज: जिले में इन दिनों कुख्यात इनामी अपराधी विकास दुबे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली. इसपर पुलिस सिकंदरपुर क्षेत्र में विकास की तलाश में पहुंची. यहां पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए लोगों से पूछताछ की. इस दौरान क्षेत्र में कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा.

कानपुर के बिकरू में पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के मुठभेड़ में शहीद हो जाने के बाद से हत्यारोपी कुख्यात इनामी अपराधी विकास दुबे फरार चल रहा है. इसके बाद से उसकी तलाश के लिए जिले की पुलिस सीमाएं सील कर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद कोतवाली छिबरामऊ पुलिस सहित सिकंदरपुर पुलिस फोर्स ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया.

पुलिस ने विकास दुबे की तलाश में क्षेत्र के कई जगहों पर जानकारी करते हुए छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई. जिले की पुलिस किसी भी स्थिति में अपराधी विकास दुबे को निकलने नहीं देना चाहती है. इसके लिए पुलिस हर जगह उसकी तलाश में छानबीन कर रही है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके के सभी लोग पुलिस की छापेमारी के बारे में जानने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी. प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में सूचना मिली थी कि विकास दुबे क्षेत्र में कहीं छिपा है, जिसकी सूचना पर पुलिस जांच कर रही है.

कन्नौज: जिले में इन दिनों कुख्यात इनामी अपराधी विकास दुबे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली. इसपर पुलिस सिकंदरपुर क्षेत्र में विकास की तलाश में पहुंची. यहां पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए लोगों से पूछताछ की. इस दौरान क्षेत्र में कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा.

कानपुर के बिकरू में पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के मुठभेड़ में शहीद हो जाने के बाद से हत्यारोपी कुख्यात इनामी अपराधी विकास दुबे फरार चल रहा है. इसके बाद से उसकी तलाश के लिए जिले की पुलिस सीमाएं सील कर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान कोतवाली छिबरामऊ पुलिस को सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद कोतवाली छिबरामऊ पुलिस सहित सिकंदरपुर पुलिस फोर्स ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया.

पुलिस ने विकास दुबे की तलाश में क्षेत्र के कई जगहों पर जानकारी करते हुए छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई. जिले की पुलिस किसी भी स्थिति में अपराधी विकास दुबे को निकलने नहीं देना चाहती है. इसके लिए पुलिस हर जगह उसकी तलाश में छानबीन कर रही है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके के सभी लोग पुलिस की छापेमारी के बारे में जानने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी. प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में सूचना मिली थी कि विकास दुबे क्षेत्र में कहीं छिपा है, जिसकी सूचना पर पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.