कन्नौजः जिले में दीपावली पर्व पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. टीम ने करीब आधा दर्जन गांव में छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी. टीम को मौके से करीब 55 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. साथ ही टीम ने 750 किलो लहन को मौके पर नष्ट कर दिया. आबकारी टीम ने चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
डीएम के निर्देश पर चलाया अभियान
दीपावली पर्व आते ही जिले में अवैध शराब का कारोबार तेज फलने-फूलने लगता है. त्योहारों पर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी आयुक्त व डीएम के निर्देश पर जिला आबाकारी निरीक्षक नंद किशोर सचान के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रणविजय ने अलग-अलग टीमें बनाकर जिले भर में छापामार अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सदर कोतवाली के कुतलुपुर, मवई रिहायक, डहलेपुर, गोसाईदासपुर के अलावा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बलनपुर, गिहार बस्ती, अहेर व बुद्धापुरवा गांव में छापामार अभियान चलाया.
750 किलो लहन किया नष्ट
अभियान में टीम ने करीब 55 लीटर अवैध शराब बरामद की. साथ ही करीब 750 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया. छापामार अभियान की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से भाग निकले. टीम ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिला आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए टीमें बनाकर छापामार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी कई दिनों तक चलेगा.