कन्नौज: जिले के पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पान मसाला की मशहूर कंपनी के नाम से नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली मसाला बनाने वाले कैमिकल पाउच भी बरामद किए.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पान मसाला की एक मशहूर कंपनी के नाम से हाजी गंज मोहल्ला में नकली मसाला की फैक्ट्री संचालित है. पुलिस ने सूचना के आधार पर जब छापामारी की तो मौके पर नकली मसाला बनाते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि घर में नकली गुटखा बनाने की मशीन लगाकर मिश्रित पदार्थों से नकली गुटखा तैयार करते थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फारुख वेग अपने घर में नकली गुटखा बनाया करता था. और मसाला बनवाने के लिए उसने घर पर ही मशीन लगा रखी थी. वह मसाला को मशहुर गुटखा कंपनी के छपे पाउच में भरकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था.