ETV Bharat / state

अवैध हथियार की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान अवैध हथियार बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अवैध हथियारों को पंचायत चुनाव के दौरान बेचने की योजना थी.

Etv bharat
चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:38 AM IST

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ले में चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियार बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित असलहा, कारतूस, पिस्टल और बने हुए तमंचे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि प्रधान का चुनाव के चलते अवैध असलहों की गांवों में बिक्री होनी थी.

क्या है पूरा मामला

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस अवैध हथियारों व अवैध शराब की फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत देविनटोला मोहल्ले में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार बना रहे चौधरियापुर गांव निवासी सतेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, देविनटोला निवासी महेश उर्फ कल्लू यादव व मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी राशिद को गिरफ्तार किया है. पकड़े युवकों पर दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं. पकड़े गए युवकों ने बताया कि प्रधानी चुनाव को लेकर तमंचों की मांग बढ़ गई थी, जिसके चलते ऑर्डर पूरा करने के लिए तमंचा बनाए जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये अवैध हथियार हुए बरामद

पुलिस को छापेमारी के दौरान एक 32 बोर की पिस्टल, दो 315 बोर तमंचा, 10 जिंदा कारतूस के अलावा भारी संख्या में अर्द्धनिर्मित तमंचे, एक धौकनी, दो लोहे की ड्रिल मशीन समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - 4 मासूम बच्चों को मां-बाप छोड़कर भागे, अब कहां जाएं अभागे

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ले में चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियार बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित असलहा, कारतूस, पिस्टल और बने हुए तमंचे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि प्रधान का चुनाव के चलते अवैध असलहों की गांवों में बिक्री होनी थी.

क्या है पूरा मामला

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस अवैध हथियारों व अवैध शराब की फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत देविनटोला मोहल्ले में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार बना रहे चौधरियापुर गांव निवासी सतेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, देविनटोला निवासी महेश उर्फ कल्लू यादव व मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी राशिद को गिरफ्तार किया है. पकड़े युवकों पर दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं. पकड़े गए युवकों ने बताया कि प्रधानी चुनाव को लेकर तमंचों की मांग बढ़ गई थी, जिसके चलते ऑर्डर पूरा करने के लिए तमंचा बनाए जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये अवैध हथियार हुए बरामद

पुलिस को छापेमारी के दौरान एक 32 बोर की पिस्टल, दो 315 बोर तमंचा, 10 जिंदा कारतूस के अलावा भारी संख्या में अर्द्धनिर्मित तमंचे, एक धौकनी, दो लोहे की ड्रिल मशीन समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - 4 मासूम बच्चों को मां-बाप छोड़कर भागे, अब कहां जाएं अभागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.