कन्नौज: सदर कोतवाली के मकरंदनगर मोहल्ला स्थित पंचायत घर में जुआ खेलते हुए छह जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 77 हजार रुपये की नकदी व तीन बाइकें मिली हैं, जबकि दो जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है.
कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल यादव व सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि मकरंद नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला यूसुफपुर भगवान में स्थित पंचायत घर में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. टीम ने छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे भानु गुप्ता उर्फ सुमित, वसीम अहमद, अजय पाल, हसीब, अभिषेक, संजू दुबे को रंगे हाथों दबोच लिया.
इस दौरान टीम को 77 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. इसके अलावा मौके पर तीन मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, एक माह पहले भी पुलिस ने पंचायत में जुआ खेलते लोगों को पकड़ा था.