कन्नौज: जिले में पुलिस ने किराए का कमरा लेकर रह रहे चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा गांव में चार दिनों से रह रहे थे. संदिग्ध गतिविधियों को देख पड़ोसियों ने शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पूछताछ में संदिग्ध युवकों ने कन्नौज में आकर पढ़ाई करने की बात कही. पुलिस ने चारों युवकों को गुरसहायगंज कोतवाली भेज दिया.
दरअसल गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा गांव निवासी फूलचंद्र गुप्ता के मकान में चार दिन पहले चार युवकों ने एक कमरा किराए पर लिया. कमरे से बाहर न निकलने पर पड़ोसियों को शक हुआ. इसके बाद पड़ोसियों ने बीते सोमवार को जसोदा चौकी पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमित पोरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस चारों युवकों को अपने साथ चौकी ले आई. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राणा प्रताप, हरदीप कुमार, अभिषेक और इरफान बताया.
युवकों ने बताया कि वे सभी कन्नौज में पढ़ाई करने के लिए आए हैं लेकिन ये नहीं बता सके कि किसके पास कोचिंग करने आए थे. पुलिस को पकड़े गए युवकों के कमरों में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. पूछताछ के बाद चारों युवकों को गुरसहागंज कोतवाली भेज दिया गया है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में संतुष्ट जबाव न देने पर चारों को कोतवाली भेज दिया गया है. पुलिस युवकों से पूछताछ में जुटी है. चार में से तीन पठानकोट के रहने वाले हैं. वहीं एक युवक यूपी के संत कबीर नगर का है.
बताया जा रहा है चार में से पठानकोट के रहने वाले तीन युवक पहले अमृतसर पहुंचे. इसके बाद अमृतसर से बैंगलोर आए. बैंगलोर से तीनों फ्लाइट से लखनऊ आए. लखनऊ से संत कबीर नगर वाले युवक के साथ बस से जसोदा पहुंचे.