ETV Bharat / state

गमछे के सहारे कातिल तक पहुंची पुलिस, पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तार - प्रेमी संग रची थी साजिश

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने हत्या के आरोप मेंं मृतक की पत्नी समेत चार अरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और मृतक की सास सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:18 PM IST

कन्नौज: तिर्वा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर डेढ़ माह पहले एक्सीडेंट की साजिश रचकर अपने पति की हत्या करवा दी थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव पर ओमनी वैन का पहिया चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर कोतवाली तिर्वा में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी. इस मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या करार दिया. वहीं पुलिस ने इस हत्या की साजिश में शामिल मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश.


मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग रची थी साजिश
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 जनवरी को थाना तिर्वा अंतर्गत कलुआपुर के पास सड़क किनारे एक डेड बॉडी मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने हत्या की आशंका पर साक्ष्य एकत्र किया जिसमें पुलिस को एक गमछा मिल गया. उसी के सहारे पुलिस ने पूछ-ताछ शुरू किया और वास्तविक कातिल तक पहुंच सकी. वहीं गमछा के आधार पर जब हत्यारोपी पत्नी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सब सामने आ गई.

मृतक था शराब का आदी
दरअसल, मृतक शराब का आदी था और नशे में पत्नी को मारता पीटता था. इस बात से महिला परेशान रहती थी और उसने अपने मायके के ही किसी व्यक्ति के करीब हो गई. फिर उसका पति ही रास्ते में कांटा दिखने लगा इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में महिला और प्रेमी ने हत्या की साजिश रची थी. घटना कारित करने के लिए प्रेमी ने अपने दो साथियों का सहयोग लिया. तीन लोगों ने मृतक को शराब पिलाकर ओमनी मे बैठाकर ले गए और घला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढे़ंः-जयचंद स्मृति समारोह का हुआ आयोजन, गद्दार साबित करने वाले को पांच लाख देने का एलान


तीनों लोगों मृतक को शराब पिलाकर हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. हत्या को एक्सीडेंट की साजिश रचने के लिए उसके ऊपर ओमनी वैन भी चढ़ा दी, लेकिन उसमें से एक आरोपी का वहां गमछा छूट गया था. पुलिस उसी के सहारे मामले की छानबीन शुरू की और मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: तिर्वा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर डेढ़ माह पहले एक्सीडेंट की साजिश रचकर अपने पति की हत्या करवा दी थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव पर ओमनी वैन का पहिया चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर कोतवाली तिर्वा में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी. इस मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या करार दिया. वहीं पुलिस ने इस हत्या की साजिश में शामिल मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश.


मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग रची थी साजिश
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 जनवरी को थाना तिर्वा अंतर्गत कलुआपुर के पास सड़क किनारे एक डेड बॉडी मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने हत्या की आशंका पर साक्ष्य एकत्र किया जिसमें पुलिस को एक गमछा मिल गया. उसी के सहारे पुलिस ने पूछ-ताछ शुरू किया और वास्तविक कातिल तक पहुंच सकी. वहीं गमछा के आधार पर जब हत्यारोपी पत्नी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सब सामने आ गई.

मृतक था शराब का आदी
दरअसल, मृतक शराब का आदी था और नशे में पत्नी को मारता पीटता था. इस बात से महिला परेशान रहती थी और उसने अपने मायके के ही किसी व्यक्ति के करीब हो गई. फिर उसका पति ही रास्ते में कांटा दिखने लगा इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में महिला और प्रेमी ने हत्या की साजिश रची थी. घटना कारित करने के लिए प्रेमी ने अपने दो साथियों का सहयोग लिया. तीन लोगों ने मृतक को शराब पिलाकर ओमनी मे बैठाकर ले गए और घला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढे़ंः-जयचंद स्मृति समारोह का हुआ आयोजन, गद्दार साबित करने वाले को पांच लाख देने का एलान


तीनों लोगों मृतक को शराब पिलाकर हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. हत्या को एक्सीडेंट की साजिश रचने के लिए उसके ऊपर ओमनी वैन भी चढ़ा दी, लेकिन उसमें से एक आरोपी का वहां गमछा छूट गया था. पुलिस उसी के सहारे मामले की छानबीन शुरू की और मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.