ETV Bharat / state

कन्नौज: मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दारोगा घायल - कन्नौज समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाशों का पीछा करते हुए एक दारोगा शैलैंद्र सिंह का हाथ टूट गया, पकड़े गए सभी लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 1:35 PM IST

कन्नौज: जिले में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:
  • बीती रात 10:50 पर नेरा पुल के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी.
  • ठठिया थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार राय की टीम ने पुल की घेराबंदी की.
  • घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • बदमाशों का पीछा करते वक्त थाना अध्यक्ष का एक हाथ टूट गया.
  • बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोच लिया.
  • बदमाशों के पास से एक देशी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • यह लुटेरे सुनसान जगह देखते ही राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे.
  • आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत है.
  • इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.
  • अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा हुई है.


बदमाशों का पीछा करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया गया है. बदमाशों के पास से एक देसी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. पांचों बदमाश शातिर हैं, जो चोरी, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. यह बदमाश संगठित गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत व्याप्त है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कन्नौज

कन्नौज: जिले में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:
  • बीती रात 10:50 पर नेरा पुल के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी.
  • ठठिया थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार राय की टीम ने पुल की घेराबंदी की.
  • घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • बदमाशों का पीछा करते वक्त थाना अध्यक्ष का एक हाथ टूट गया.
  • बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोच लिया.
  • बदमाशों के पास से एक देशी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • यह लुटेरे सुनसान जगह देखते ही राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे.
  • आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत है.
  • इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.
  • अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा हुई है.


बदमाशों का पीछा करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया गया है. बदमाशों के पास से एक देसी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. पांचों बदमाश शातिर हैं, जो चोरी, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. यह बदमाश संगठित गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत व्याप्त है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कन्नौज

Intro:सुनसान जगहों पर राहगीरों से करते हैं यह लुटेरे लूट

यूपी में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस इन दिनों बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है, जिसको लेकर यूपी के कन्नौज में पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । यह लुटेरे सुनसान जगह देखते ही राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए सभी लुटेरों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस की पूछताछ में इन लुटेरों ने लूट की घटनाओं को कबूल किया है । इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं। आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:कन्नौज पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला भी किया था, जिस पर पुलिस ने जवाबी मुठभेड़ के बाद अवैध असलहों के साथ सभी लुटेरों को दबोच लिया है। पकड़े गए लुटेरों में अतुल कटियार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सिमुआपुर थाना ठठिया, पूजन पुत्र सुदामा कटियार निवासी कपूरापुर कन्नौज व इत्काब हुसैन उर्फ सूरज पुत्र फरियाद निवासी रोशनपुरा, मकनपुर कोतवाली बिल्हौर कानपुर नगर व अमित कटियार पुत्र सुरेंद्र कटियार निवासी सिमुआपुर ठठिया व इंदल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी सिमुआपुर, ठठिया हैं, जिनके ऊपर कानपुर नगर और कन्नौज जिले के कई थानों में लूट और चोरी की घटनाओं से संबंधित कई मुकदमे दर्ज है । इनमे अतुल कटियार पर 10 और अमित कटियार पर 4 व इत्काब हुसैन पर 3 एवं पूजन कटियार पर 5 व इंदल सिंह पर 2 मुकदमे दर्ज है।




Conclusion:पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नेरा पुल के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी, जिसपर ठठिया थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार राय की टीम ने पुल की घेराबंदी की, इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। चारों तरफ से घेराबंदी होने पर बदमाश भाग खड़े हुए पीछा करने में थाना अध्यक्ष गिर गए जिससे उनका हाथ टूट गया, फिर भी पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक देशी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं ।पुलिस के मुताबिक पांचों बदमाश शातिर हैं, जो चोरी, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह बदमाश संगठित गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं,जिससे आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत व्याप्त है।

पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आए यह बदमाश, पुलिस टीम को मिला दस हजार का इनाम

स्वाट टीम प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी एवं ठठिया थाना अध्यक्ष के साथ बीती रात 10:50 पर नेरा पुल के पास ठठिया के मानीमऊ रोड पर पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी । इस बीच पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । इन्के पास से एक अदद देसी राइफल, दो अदद पौनिया 315 बोर, 5 अदद तमंचा 315 बोर, 14 अदद जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर और दो अदद टार्च बरामद की गई हैं । पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकद्दमे दर्ज है। अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है, इसके साथ ही पुलिस टीम की सफलता पर टीम की हौसला अफजाई की है।

बाइट - अमरेंद्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.