ETV Bharat / state

पिता ही निकला बच्चे का कातिल, साढ़ू को फंसाने के लिए की थी हत्या - कन्नौज की खबरें

कन्नौज जिले में हुई मासूम का हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:14 PM IST

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर स्थित कुएं में शुक्रवार को चार वर्षीय मासूम का शव मिला था. मासूम की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक पिता ने अपने साढ़ू को फंसाने के लिए चार वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता की चादर व तकिया बरामद कर लिया है. रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित पिता को शक था कि उसका पुत्र उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी का साढ़ू के साथ रुपये को लेकर विवाद भी हुआ था.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव निवासी जान आलम का चार वर्षीय पुत्र अल्फेज का शव गांव के बाहर बाईपास के निकट आम के बाग में बने कुआं में शव पड़ा मिला था. मासूम का शव मिलने के बाद चाचा सरफराज ने भाई के साढ़ू व साले पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, मां शमा परवीन ने पति पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था. रविवार को पुलिस ने मासूम की हत्या खुलासा कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता जान आलम का करीब पांच साल पहले गांव की रहने वाली शमा परवीन से प्रेम विवाह हुआ था. गांव में ही ससुराल होने की वजह से पत्नी अपने बहनोई अरसद से ज्यादा बातें किया करती थी और उसकी बात ज्यादा मानती थी. आरोपी को शक था कि उसका पुत्र अल्फेज उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी ने अपने साढ़ू अरसद से 33 हजार रुपये उधार लिए थे. साढ़ू लगातार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.

पढ़ेंः जमीन के लिए बेटा बना कातिल, पत्नी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या

22 सितंबर को उसका साढ़ू के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. तब उसकी पत्नी ने बहनोई का ही पक्ष लेने लगी थी. इसके बाद आरोपी अपने पुत्र को पत्नी से जबरदस्ती छीन लाया था. साढ़ू को फंसाने के लिए आरोपी पिता ने पुत्र अल्फेज को उसी रात करीब डेढ़ बजे हाथों से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुत्र चिल्ला न सके इसके लिए उसके मुंह पर तकिया रख दिया था.

हत्या करने के बाद पिता ने पुत्र के शव को चादर में लपेटकर कुएं में फेंक दिया और घर आकर सो गया. फिर साढ़ू को फंसाने के लिए बेटे को उठाने ले जाने का शोर मचा दिया. पुलिस ने जब आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तकिया व चादर भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः जौनपुर में हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर स्थित कुएं में शुक्रवार को चार वर्षीय मासूम का शव मिला था. मासूम की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक पिता ने अपने साढ़ू को फंसाने के लिए चार वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता की चादर व तकिया बरामद कर लिया है. रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित पिता को शक था कि उसका पुत्र उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी का साढ़ू के साथ रुपये को लेकर विवाद भी हुआ था.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव निवासी जान आलम का चार वर्षीय पुत्र अल्फेज का शव गांव के बाहर बाईपास के निकट आम के बाग में बने कुआं में शव पड़ा मिला था. मासूम का शव मिलने के बाद चाचा सरफराज ने भाई के साढ़ू व साले पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, मां शमा परवीन ने पति पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था. रविवार को पुलिस ने मासूम की हत्या खुलासा कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता जान आलम का करीब पांच साल पहले गांव की रहने वाली शमा परवीन से प्रेम विवाह हुआ था. गांव में ही ससुराल होने की वजह से पत्नी अपने बहनोई अरसद से ज्यादा बातें किया करती थी और उसकी बात ज्यादा मानती थी. आरोपी को शक था कि उसका पुत्र अल्फेज उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी ने अपने साढ़ू अरसद से 33 हजार रुपये उधार लिए थे. साढ़ू लगातार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.

पढ़ेंः जमीन के लिए बेटा बना कातिल, पत्नी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या

22 सितंबर को उसका साढ़ू के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. तब उसकी पत्नी ने बहनोई का ही पक्ष लेने लगी थी. इसके बाद आरोपी अपने पुत्र को पत्नी से जबरदस्ती छीन लाया था. साढ़ू को फंसाने के लिए आरोपी पिता ने पुत्र अल्फेज को उसी रात करीब डेढ़ बजे हाथों से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुत्र चिल्ला न सके इसके लिए उसके मुंह पर तकिया रख दिया था.

हत्या करने के बाद पिता ने पुत्र के शव को चादर में लपेटकर कुएं में फेंक दिया और घर आकर सो गया. फिर साढ़ू को फंसाने के लिए बेटे को उठाने ले जाने का शोर मचा दिया. पुलिस ने जब आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तकिया व चादर भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः जौनपुर में हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.