कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पटेल नगर तिराहा स्थित सर्राफा की दुकान से सोने का पेंडल चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने दौड़ाकर दबोच लिया. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर ही दोनों की लांत-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं दोनों आरोपी पिटाई कर रहे लोगों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने दोनों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. चोरों की पिटाई के दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन पीट रहे चोरों को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई. चोरों की पिटाई का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फजीहत से बचने के लिए के लिए कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी करें- लाठी-डंडों से मनचले की पिटाई, वीडियो वायरल
बचाने की गुहार लगाते रहे दोनों चोर
मामले की जानकारी मिलते ही कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पिट रहे चोरों को बचाना तक सही नहीं समझा. लोग पुलिस के सामने भी चोरों को बेहरमी से पीटते रहे. दोनों के मरणासन्न होने के बाद लोगों ने पीटना बंद किया. जिसके बाद पुलिस दोनों चोरों को अपने साथ थाना ले आई. जहां कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विमलेश ने बताया कि चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.