कन्नौज : जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बुखार से पीड़ित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हंगामे के बाद मृतक के परिजन बिना कोई कानूनी प्रक्रिया किए शव को लेकर चले गए.
बता दें, कि सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव निवासी सुलेमान (60 वर्ष) को कई दिनों से बुखार आ रहा था. उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें रविवार को इलाज के लिए तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. सोमवार को इलाज के दौरान सुलेमान की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया. इस दौरान मृतक के परिजनों और अस्पताल के स्टाप से काफी नोंकझोंक हुई.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज देखकर नार्मल होने की बात कहकर टरका दिया था. मृतक के बेटे महबूब ने बताया कि रविवार की देर रात को बुखार आने से उनके पिता की हालत बिगड़ गई. महबूब ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सोते रहते हैं. उन्होंने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ने पर वह रात के समय डॉक्टर को बुलाने गए, तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. महबूब का कहना है कि जब डॉक्टरों ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने उनके पैर तक पकड़े.
बाद में जब महबूब ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, तब डॉक्टरों ने उनकी बात सुनी. महबूब का कहना है कि सोमवार की सुबह डॉक्टर ने जब उसके पिता सुलेमान का चेकअप किया, तो उनकी हालत को नार्मल बताया. बाद में उनकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- कमर में रिवॉल्वर लगाकर वीडियो वायरल करने वाली कांस्टेबल का इस्तीफा मंजूर