ETV Bharat / state

पाइप में दिक्कत आने पर दो घंटे रुकी रही ऑक्सीजन सप्लाई

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार को भयंकर स्थिति पैदा हो गई. मेडिकल कॉलेज में दो घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी रही.

कन्नौजः जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में रविवार को इमरजेंसी वार्ड के पाइप में समस्या आने पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई. ऑक्सीजन बाधित होने पर वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन मुहैया कराई गई. पाइप लाइन की समस्या ठीक होने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी. करीब दो घंटा तक वार्ड की सप्लाई बाधित रही.

क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में अचानक इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन में समस्या आने पर आपूर्ति बाधित हो गई. सप्लाई बंद होते ही वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. मरीजों की हालत बिगड़ती देख तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. हंगामे की जानकारी मिलते ही तिर्वा एसडीएम जयकरन व सीओ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराकर आनन-फानन में सिलेंडर की मदद से मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई. इसके बाद टेक्निकल टीम ने सप्लाई पाइप का फॉल्ट ठीक किया. इससे वार्ड में दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी. ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू होने के बाद मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.

सीएमएस बोले- कुछ ही देर बाधित रही ऑक्सीजन सप्लाई
जानकारी के अनुसार पाइप लाइन में दिक्कत आने पर करीब दो घंटा तक सप्लाई बाधित रही. वहीं मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन पाइप लाइन में दिक्कत आने पर सिर्फ 15 मिनट के लिए सप्लाई बाधित हुई थी. समस्या दूर होने पर सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

ये बोले एसडीएम
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन पाइप में समस्या होने पर इमरजेंसी वार्ड की सप्लाई बाधित हुई थी. मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर कर दोबारा सप्लाई शुरू करा दी गई है. प्रशासन लगातार मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है. मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

कन्नौजः जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में रविवार को इमरजेंसी वार्ड के पाइप में समस्या आने पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई. ऑक्सीजन बाधित होने पर वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन मुहैया कराई गई. पाइप लाइन की समस्या ठीक होने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी. करीब दो घंटा तक वार्ड की सप्लाई बाधित रही.

क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में अचानक इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन में समस्या आने पर आपूर्ति बाधित हो गई. सप्लाई बंद होते ही वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. मरीजों की हालत बिगड़ती देख तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. हंगामे की जानकारी मिलते ही तिर्वा एसडीएम जयकरन व सीओ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराकर आनन-फानन में सिलेंडर की मदद से मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई. इसके बाद टेक्निकल टीम ने सप्लाई पाइप का फॉल्ट ठीक किया. इससे वार्ड में दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकी. ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू होने के बाद मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.

सीएमएस बोले- कुछ ही देर बाधित रही ऑक्सीजन सप्लाई
जानकारी के अनुसार पाइप लाइन में दिक्कत आने पर करीब दो घंटा तक सप्लाई बाधित रही. वहीं मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन पाइप लाइन में दिक्कत आने पर सिर्फ 15 मिनट के लिए सप्लाई बाधित हुई थी. समस्या दूर होने पर सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

ये बोले एसडीएम
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन पाइप में समस्या होने पर इमरजेंसी वार्ड की सप्लाई बाधित हुई थी. मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर कर दोबारा सप्लाई शुरू करा दी गई है. प्रशासन लगातार मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है. मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.