कन्नौज: इत्र नगरी की सुगंध में पहली बार आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया है, जिसमें सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' और एमएसएमई कानपुर की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में नगर के अधिकांश उद्यमियों ने स्टाल लगाकर तरह-तरह के सुगंधित इत्र उत्पादकों का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर किया.
दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन-
सुब्रत पाठक ने कहा कि यह एक उद्योग समागम का कार्यक्रम है. इसमें इत्र उद्योग से जुड़ी हुई एक प्रदर्शनी लगाकर यहां इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सबसे पहले इत्र जो यह प्राकृतिक सुगंध है और फूलों से और प्राकृतिक चीजों से ही इसकी सुगंध बनती है. इत्र का उपयोग आयुर्वेद में भी हुआ है तो कम से कम यह पद्धति कन्नौज के भीतर पांच हजार साल से भी अधिक पुरानी है. इतनी पुरानी है कि इसके विषय में कोई प्रमाण नहीं मिलता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हुआ है और हमारे महामृत्युंजय मंत्र में भी ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, तो इस प्रकार उसमें भी इसका जिक्र है. हमारे इतिहास में इस उद्योग से हमारे आसपास के लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.
शाम 5:00 बजे के बाद हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन-
कन्नौज में अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सांसद सुंदर पाठक द्वारा दो दिवसीय समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' के कार्यक्रम का उद्घाटन समय पर नहीं हो सका. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उनका पूरा दिन इंतजार करना पड़ा. लोग दिनभर मायूस होकर गर्मी में बैठे रहे. कुछ छात्राओं के साथ युवतियां भी इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आकर शामिल हुईं, जो दिन भर गर्मी से परेशान होकर इंतजार करती रहीं. सुबह 10:00 बजे से आए लोग शाम 5:00 बजे तक सांसद और जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे. सांसद सुब्रत पाठक ने शाम 5:00 बजे के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी पहुंचे.