ETV Bharat / state

इत्र नगरी में 2 दिवसीय उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का आयोजन - उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन खबर

यूपी के कन्नौज में दो दिवसीय उद्यम समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' के तहत जिला उद्योग केंद्र की तरफ से 16 और 17 सितंबर को बोर्डिंग मैदान में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में नगर से सभी कारोबार भी स्टाल लगाकर उत्पाद का प्रदर्शन कर रहे हैं.

बोर्डिंग मैदान में दो दिवसीय उद्यम समागम की प्रदर्शनी लगाई गई
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 12:57 PM IST

कन्नौज: इत्र नगरी की सुगंध में पहली बार आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया है, जिसमें सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' और एमएसएमई कानपुर की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में नगर के अधिकांश उद्यमियों ने स्टाल लगाकर तरह-तरह के सुगंधित इत्र उत्पादकों का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर किया.

बोर्डिंग मैदान में दो दिवसीय उद्यम समागम की प्रदर्शनी लगाई गई.
कार्यक्रम का मकसद जिले की प्राचीन इत्र कारोबार को एक प्लेटफार्म देकर देश-विदेश तक इसको बढ़ाना है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से कारोबारी, निर्यातक, विक्रेताओं के बीच सम्मेलन कराकर एक मध्यस्था कराई जा रही है, जिससे कि कारोबारी एक दूसरे से परिचित हो सकें. सरकारी विभागों ने भी स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया है.इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन-
सुब्रत पाठक ने कहा कि यह एक उद्योग समागम का कार्यक्रम है. इसमें इत्र उद्योग से जुड़ी हुई एक प्रदर्शनी लगाकर यहां इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सबसे पहले इत्र जो यह प्राकृतिक सुगंध है और फूलों से और प्राकृतिक चीजों से ही इसकी सुगंध बनती है. इत्र का उपयोग आयुर्वेद में भी हुआ है तो कम से कम यह पद्धति कन्नौज के भीतर पांच हजार साल से भी अधिक पुरानी है. इतनी पुरानी है कि इसके विषय में कोई प्रमाण नहीं मिलता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हुआ है और हमारे महामृत्युंजय मंत्र में भी ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, तो इस प्रकार उसमें भी इसका जिक्र है. हमारे इतिहास में इस उद्योग से हमारे आसपास के लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.

शाम 5:00 बजे के बाद हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन-
कन्नौज में अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सांसद सुंदर पाठक द्वारा दो दिवसीय समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' के कार्यक्रम का उद्घाटन समय पर नहीं हो सका. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उनका पूरा दिन इंतजार करना पड़ा. लोग दिनभर मायूस होकर गर्मी में बैठे रहे. कुछ छात्राओं के साथ युवतियां भी इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आकर शामिल हुईं, जो दिन भर गर्मी से परेशान होकर इंतजार करती रहीं. सुबह 10:00 बजे से आए लोग शाम 5:00 बजे तक सांसद और जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे. सांसद सुब्रत पाठक ने शाम 5:00 बजे के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी पहुंचे.

कन्नौज: इत्र नगरी की सुगंध में पहली बार आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया है, जिसमें सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' और एमएसएमई कानपुर की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में नगर के अधिकांश उद्यमियों ने स्टाल लगाकर तरह-तरह के सुगंधित इत्र उत्पादकों का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर किया.

बोर्डिंग मैदान में दो दिवसीय उद्यम समागम की प्रदर्शनी लगाई गई.
कार्यक्रम का मकसद जिले की प्राचीन इत्र कारोबार को एक प्लेटफार्म देकर देश-विदेश तक इसको बढ़ाना है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से कारोबारी, निर्यातक, विक्रेताओं के बीच सम्मेलन कराकर एक मध्यस्था कराई जा रही है, जिससे कि कारोबारी एक दूसरे से परिचित हो सकें. सरकारी विभागों ने भी स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया है.इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन-
सुब्रत पाठक ने कहा कि यह एक उद्योग समागम का कार्यक्रम है. इसमें इत्र उद्योग से जुड़ी हुई एक प्रदर्शनी लगाकर यहां इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सबसे पहले इत्र जो यह प्राकृतिक सुगंध है और फूलों से और प्राकृतिक चीजों से ही इसकी सुगंध बनती है. इत्र का उपयोग आयुर्वेद में भी हुआ है तो कम से कम यह पद्धति कन्नौज के भीतर पांच हजार साल से भी अधिक पुरानी है. इतनी पुरानी है कि इसके विषय में कोई प्रमाण नहीं मिलता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हुआ है और हमारे महामृत्युंजय मंत्र में भी ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, तो इस प्रकार उसमें भी इसका जिक्र है. हमारे इतिहास में इस उद्योग से हमारे आसपास के लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.

शाम 5:00 बजे के बाद हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन-
कन्नौज में अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सांसद सुंदर पाठक द्वारा दो दिवसीय समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' के कार्यक्रम का उद्घाटन समय पर नहीं हो सका. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उनका पूरा दिन इंतजार करना पड़ा. लोग दिनभर मायूस होकर गर्मी में बैठे रहे. कुछ छात्राओं के साथ युवतियां भी इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आकर शामिल हुईं, जो दिन भर गर्मी से परेशान होकर इंतजार करती रहीं. सुबह 10:00 बजे से आए लोग शाम 5:00 बजे तक सांसद और जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे. सांसद सुब्रत पाठक ने शाम 5:00 बजे के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी पहुंचे.

Intro:इत्र नगरी कन्नौज में दो दिवसीय उद्यम समागम बा एक प्रदर्शनी का आयोजन

यूपी के कन्नौज में दो दिवसीय उधम समागम व एक जिला एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग केंद्र की तरफ से 16 व 17 सितंबर को बोर्डिंग मैदान में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में नगर से सभी कारोबार भी स्टाल लगाकर उत्पाद का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर किया।


Body:कन्नौज इत्र नगरी की सुगंध से पहली बार आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया है, जिसमें सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद और एमएसएमई कानपुर की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी में नगर के अधिकांश उद्यमियों ने स्टाल लगाकर तरह-तरह के सुगंधित इत्र उत्पादकों का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का मकसद जिले की प्राचीन इत्र कारोबार को एक प्लेटफार्म देकर देश-विदेश तक इस को बढ़ाना है। उद्यमी व निर्यातकों ने स्टाल लगाकर बाहर से आए कारोबारियों को जिले में बनने वाले उत्पादक की जानकारी दी । इस प्रदर्शनी के माध्यम से कारोबारी, निर्यातक, विक्रेताओं के बीच सम्मेलन कराकर एक मध्यस्था कराई जा रही है, जिससे कि कारोबारी एक दूसरे से परिचित हो सके । इस कार्यक्रम में इत्र उत्पादन से संबंधित सरकारी विभागों ने भी स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया है।


Conclusion:इस दौरान मौजूद कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि यह एक उद्योग समागम का कार्यक्रम है और इसमें जो हमारे इत्र उद्योग से जुड़ी हुई एक प्रदर्शनी लगाकर यहां के ऊपर इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सबसे पहले इत्र जो यह प्राकृतिक सुगंध है और यह फूलों से और प्राकृतिक चीजों से ही इसकी जो सुगंध बनती है और अगर हम बात करें तो इत्र का उपयोग आयुर्वेद में भी हुआ है, तो कम से कम यह पद्धति कन्नौज के भीतर पांच हजार साल से भी अधिक पुरानी है । इतनी पुरानी है इसके विषय में कोई प्रमाण नहीं मिलता है, लेकिन अगर हम बात करते हैं क्योंकि आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल हुआ है और हमारे महामृत्युंजय मंत्र में भी ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, तो इस प्रकार उसमें भी इसका जिक्र है । भगवान लक्ष्मण जब मूर्छित हुए थे तो हनुमान जी जड़ी बूटी लेकर आए उसमें लिखा हुआ है यह तो कहीं नहीं लिखा हुआ है कि उनको लगाई गई या उनको पिलाई गई। वह उनको सुंघाई गई तो कहीं ना कहीं इसका बड़ा ही महत्व है हमारे इतिहास में । इस उद्योग से हमारे आसपास के लोगों को रोजगार दिया जा सकता है।

शाम 5:00 बजे के बाद हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन

कन्नौज में अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सांसद सुंदर पाठक द्वारा दो दिवसीय समागम व एक जिला एक उत्पाद के कार्यक्रम का उद्घाटन समय पर नहीं हो सका कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उनका पूरा दिन इंतजार करना पड़ा लोग दिनभर मायूस होकर गर्मी में बैठे रहे कुछ छात्राओं के साथ युवतियां भी इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आकर शामिल हुई जो दिन भर गर्मी से परेशान होकर इंतजार करती रही सुबह 10:00 बजे से आए लोग शाम 5:00 बजे तक सांसद और जिलाधिकारी का इंतजार करते रहे। जब इंतजार करते करते लोग परेशान हो चुके थे । कार्यक्रम का समय सुबह 10:00 से 5:00 तक का था जो समाप्त होने के बाद पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने शाम 5:00 बजे के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी पहुंचे । इससे पहले लोगों ने अपनी परेशानी बयां करते हुए बताया कि वह सुबह 10:00 बजे से बैठे सांसद और डीएम का इंतजार कर रहे हैं।

बाइट - सुब्रत पाठक - सांसद कन्नौज
बाइट - शिखा, कुंती, विनीता -आगंतुक
--------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.