कन्नौज: कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार प्राइवेट स्लीपर बस ने तिर्वा-बेला मार्ग पर कुचल दिया. आनन-फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के बाद ड्राइवर, कंडक्टर मौके से भाग निकले. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निकारीपुर्वा गांव निवासी पवन (12) अपने साथी हरिओम (9) के साथ शनिवार को उमर्दा में कोचिंग पढ़ने गया था. कोचिंग पढ़कर दोनों अपनी साइकिल से गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह तिर्वा-बेला मार्ग स्थित अपने निकारीपुर्वा गांव के सामने पहुंचे. तभी पीछे से आ रही प्राइवेट स्लीपर बस ने टक्कर मार दी और दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले.
स्थानीय लोगों ने इंदरगढ़ पुलिस को इस हादसे की सूचना दी. ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान पवन की मौत हो गई, जबकि हरिओम की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही दोनों छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
इंदरगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.